फेसबुक-इंस्टाग्राम बताएगा कब होगा 'ब्रेकअप', वैलेंटाइन डे से पहले दिल टूटने से ऐसे बचाएं

प्यार में ब्रेकअप होने के बाद ऐसा लगता है मानों जिंदगी में कुछ बचा ही नहीं है। यहीं वजह है कि कई लोग कायरता वाले काम कर बैठते हैं। अगर पहले पता चल जाए कि आपके रिलेशनशिप ज्यादा नहीं चलने वाली है तो शायद लोग खुद को संभाल लें। 

Nitu Kumari | Published : Jan 30, 2023 11:51 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि चेन्नई में रहने वाले 29 साल के डॉक्टर ब्रेकअप के बाद इस तरह डिप्रेशन में चला गया था कि मर्सिडीज में खुद को बंद कर आग लगा दी। लेकिन दम घुटने के बाद वो कार से बाहर निकल आया। लेकिन कार आग में जलकर खाक हो गई। दिल टूटने के बाद बहुत से लोग ऐसे कायरता वाले काम करते हैं। वो खुदकुशी कर लेते हैं या फिर करने की कोशिश करते हैं। दरअसल, ब्रेकअप के बाद ऐसा लगता है मानों जिंदगी में कुछ रखा नहीं है। लेकिन वक्त हर जख्म को भर देता है..जैसे ही इमोशनल बहाव से बाहर निकलते हैं फिर से जिंदगी खूबसूरत हो जाती है।

वैलेंटाइन डे पर होता है सबसे ज्यादा ब्रेकअप

प्यार का मौसम यानी वैलेंटाइन डे ( valentine day) आने वाला है। ऐसे में कई लोगों के दिल जुड़ेंगे तो कई के टूटेंगे भी। किसी का रिश्ता मजबूत होगा तो कुछ आपसी सहमति से रिश्ते से भी बाहर निकल जाएंगे। एक सर्वे के मुताबिक वैलेंटाइन डे पर सबसे ज्यादा लोग ब्रेकअप करते हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि सोशल मीडिया अकाउंट आसानी से बता सकता है कि आने वाले 3 महीने में आपका ब्रेकअप होगा या फिर लंबा रिश्ता है।

सोशल मीडिया ब्रेकअप के बारे में बताएगा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट ने एक सर्वे किया। जिसमें करीब 7 हजार लोगों ने भाग लिया। इन लोगों की लाइफ को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ट्रैक किया गया। मतलब सोशल, इमोशनल और परसेप्शन के आधार पर इन लोगों के लाइफ के बारे में जानने की कोशिश की गई। इस आधार पर पता चला कि कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक हो या फिर इंस्टाग्राम यह आसानी से बता सकता है कि आने वाले तीन महीने में कपल का ब्रेकअप होने वाला है।

सर्वे में यह भी कहा गया कि अगर ब्रेकअप के बारे में पहले से पता चल जाए तो इसका फायदा यह होगा कि सामने वाला डिप्रेशन, टेंशन से बच सकता है। या फिर अपने रिश्ते को और मजबूत करने की कोशिश कर सकता है।

सोशल मीडिया पर कैसे पता लग सकता है कि ब्रेकअप होने वाला है

-अगर किसी के मन में ब्रेकअप करने की प्लानिंग चल रही होती है तो लिखने का ढंग बदल जाता है।

-हम के बजाय व्यक्ति मैं या मुझे जैसे शब्दों का प्रयोग करने लगता है।

-पार्टनर के फोटो पर कमेंट करना बंद कर देता है।

-कपल फोटो पोस्ट करना बंद कर देता है।

-पार्टनर अगर उसे टैग कर किसी बात को मनवाने की कोशिश करता है तो उसका जवाब ‘शायद’ या ‘सोचूंगा’ जैसा होता है।

-फोटो में वो अपना फ्यूचर दिखाने की कोशिश करता है।

-दर्द भरे पोस्ट करने लगता है

ब्रेकअप के बारे में जानने के बाद करना चाहिए ये काम

फेसबुक और इंस्टाग्राम पोस्ट को कैलकुलेट करके बता सकता है कि कपल का रिश्ता अच्छा होगा या फिर ब्रेकअप हो जाएगा। सवाल यह है कि क्या ब्रेकअप के बारे में पता चलने पर रास्ता बदल लेना चाहिए। जवाब है नहीं, सबसे पहले आप समझ लें कि आपने प्यार किया है कोई गलत काम नहीं। इसलिए पार्टनर के सामने बैठकर बातें करें। अगर वो कहता है कि इस रिश्ते को लेकर वो सीरियस नहीं हैं तो फिर आपसी समझ से अलग हो जाएं। अगर वो इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता है, लेकिन कुछ विवाद हैं तो उसे फिर दूर करने की कोशिश करें।

म्यूचुअल ब्रेकअप के होते हैं कई सारे फायदें

म्यूचुअल ब्रेकअप के कई फायदें होंते हैं। सबसे पहले तो आप डिप्रेशन के शिकार नहीं होते हैं। आप अपने एक्स के बारे में बुरा नहीं सोचते हैं। जिसकी वजह से दोस्ती बनी रहती है। तीसरा रिलेशनशिप को लेकर निगेटिव सोच मन में नहीं आएंगे। जिसकी वजह से आप आसानी से आगे बढ़ सकते हैं।

और पढ़ें:

हायो रब्बा!जेठ के इश्क में दीवानी हुई 2 बच्चों की मां, 4 बच्चों के पिता संग हुई नौ दो ग्यारह

12 बजे तक कहां थी...सुनते ही पत्नी हो गई आग बबूला, पति के साथ की मारपीट और फेंका तेजाब

Share this article
click me!