
Love Story: कभी-कभी प्यार आपको उस जगह मिल सकता है, जहां आप बिल्कुल उम्मीद नहीं करते। सुपरमार्केट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट या फिर फ्लाइट, कहीं भी आपको आपके ड्रीम गर्ल या बॉय से मुलाकात हो सकती है। लेकिन इन जगहों पर अगर आपको पहली नजर में प्यार हो जाए, तो सावधानी जरूर बरते। क्योंकि सामने वाली की हकीकत आपको पता नहीं होता है और आप चक्कर में फंस सकते हैं। ऐसा ही कुछ 31 साल के लड़के साथ हुआ, जिसने अपनी कहानी रेडिट पर शेयर करके बताया। तो चलिए जानते हैं, युवक जिसे फ्लाइट में लड़की से प्यार हुई और उतरते ही एयरपोर्ट पर उसके ऊपर बम फूट गया।
31 साल के युवक ने बताया कि हाल ही में वो बिजनेस ट्रिप पर फ्लाइट में गया था और अब तक समझ नहीं पा रहा हूं कि सफर के दौरान मेरे साथ आखिर हुआ क्या। मैंने साउथवेस्ट एयरलाइंस से उड़ान भरी थी, जहां सीटिंग ‘फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व’ होती है। मैं जल्दी बोर्ड कर गया था और अपनी पसंद से सीट चुन ली। मैंने इमरजेंसी रो में सीट ली, जहां दो सीटें थीं।
उसे आगे लिखा,' जब बोर्डिंग लगभग पूरी हो गई थी, तभी एक बेहद खूबसूरत महिला आई और उसने पूछा कि क्या वह मेरे बगल वाली सीट पर बैठ सकती है। मैंने हामी भरी और थोड़ी जगह बना दी। टेकऑफ से पहले ही हमारी बातचीत शुरू हो गई। वह महिला बहुत फ्लर्टी थी। हाथ में शादी की अंगूठी नहीं थी और वह अकेली ही सफर कर रही है। बातचीत में उसने बताया कि वह LA अपने दोस्तों से मिलने जा रही है और मैंने बताया कि मैं काम के सिलसिले में जा रहा हूं।
धीरे-धीरे वह और नजदीक आने लगी। उसने आर्मरेस्ट हटा दिया और यहां तक कि अपना पैर भी मेरे ऊपर रख दिया। मुझे लगा कि वह सिंगल है, तो मैंने उसे अपने होटल के बारे में बताया और ड्रिंक के लिए प्लान बना लिया। मजे की बात ये थी कि वह भी उसी होटल में ठहरी हुई थी। हमने नंबर एक्सचेंज किए और उसी शाम मिलने का तय किया।
लेकिन लैंडिंग के बाद कहानी बदल गई। महिला जल्दी से सीट बेल्ट खोलकर सबसे पहले प्लेन से बाहर निकल गई। मुझे अजीब तो लगा लेकिन ज्यादा ध्यान नहीं दिया। जैसे ही मैं बैगेज क्लेम पर पहुंचा, देखा कि वही महिला एक आदमी का हाथ पकड़े हुए थी और उसकी उंगली में शादी की अंगूठी थी।
और पढ़ें: फ्रेंडशिप बैंड में लकी नंबर दिया लिखकर..ऐसे शुरू हुई टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्सी की लव स्टोरी
बाद में मैंने उसे मैसेज किया और यह बात छेड़ी भी, लेकिन उसने टाल दिया। उस रात जब मैं होटल बार में ड्रिंक लेने गया, तो वही महिला अपने पति के साथ वहीं बैठी थी। उसने पास आकर बात नहीं की, लेकिन सारी रात फ्लर्टी नजरें डालती रही। सचमुच बहुत ही अजीब अनुभव रहा।
इस पूरे वाकये को सुनकर लोग हैरान रह गए। किसी ने कहा कि यह एक कॉन आर्टिस्ट जोड़ी हो सकती है, जो लोगों से जानकारी इकट्ठा करती है। किसी ने यह भी लिखा कि युवक ने गलती की कि उसने अजनबी महिला को अपना होटल और प्लान्स बता दिए। इसके साथ ही लोगों कहा कि अजनबी अगर ज्यादा फ्लर्टी लगे तो सावधान हो जाएं, क्योंकि यही तरीका होता है किसी का भरोसा जीतकर उसे फंसाने का।
और पढ़ें: 25 की लड़की को 76 साल के बुजुर्ग से हुआ इश्क, इस अदा पर दिल हुआ फिदा