
Weird Wedding Rituals In India:बॉलीवुड एक्टर रंदीप हुड्डा ने मुंबई के शोर शराबे से दूर मणिपुर में अपनी शादी रचाई। उन्होंने वहां की रहने वाली एक्ट्रेस और मॉडल लिन लैशराम से शादी की जिसके चर्चे कुछ वक्त पहले काफी थे। उन्होंने वहां की परंपरा के मुताबिक शादी की रस्में निभाई। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी एक ड्रामा जैसी थी। उन्हें काफी वियर्ड रस्में निभानी पड़ी, जिसे जानकर हर कोई अब हैरान हो रहा है।
रंदीप हुड्डा ने बताया कि मणिपुरी रीति-रिवाजों के तहत दूल्हे को शादी के समय एक कटोरे (बर्तन) में पेशाब करनी होती है। ये रस्म वहां की पारंपरिक शादियों में निभाई जाती है। शादी के दौरान दूल्हे को बाथरूम जाने की इजाजत नहीं होती है। अगर बाथरूम लगता है तो उन्हें एक कटोरा दिया जाता है। हालांकि यह अजीब लग सकता है, लेकिन यह रस्म पवित्रता और परंपरा से जुड़ी मानी जाती है। रणदीप ने कहा कि मुझे भी उस कटोरे में पेशाब करनी पड़ी थी। मैंने पूरी मणिपुरी परंपरा का सम्मान करते हुए हर रस्म निभाई।
वहीं दुल्हन बनी लिन लैशराम (Lin Laishram) को शादी के दौरान मुस्कुराने की भी इजाजत नहीं थी। वहां के परंपरा के मुताबिक शादी होने तक दुल्हन हंस या मुस्कुरा नहीं सकती है। मणिपुर की सांस्कृतिक परंपराएं गहराई और अनुशासन से जुड़ी हुई हैं। रणदीप और लिन दोनों ने शादी की तमाम रस्मों को बिना किसी आनाकानी के निभाई थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी।
नेटिजन्स रंदीप हुड्डा की इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने अपने पार्टनर के कल्चर और रिवाजों को खुले दिल से अपनाया। इस तरह की मानसिकता को लोग इंटर-कल्चरल मैरिज के लिए प्रेरणादायक मान रहे हैं। जहां आमतौर पर बॉलीवुड की शादियां ग्लैमर और चमक से भरपूर होती है, वहीं रंदीप हुड्डा की शादी ने साबित कर दिया कि असली प्यार और सम्मान एक दूसरे की परंपराओं को अपनाने और निभाने में हैं। मणिपुर ही नहीं भारत में कई ऐसी जगह है जहां पर इस तरह की वियर्ड रस्में निभाई जाती है।