पत्नी सेक्स को लेकर मुझसे ज्यादा खुली हुई हैं। वो बिना इमोशन के इसे एन्जॉय करती हैं। मुझे पता है कि ये मेरी दिक्कत हैं, लेकिन हाल ही में उसने जो कहानी बताई है वो परेशान करने वाली है।
ब्लैक डायरी: 40 के दशक में पहुंचने वाला हूं और शादी को 10 साल हो गए हैं। गृहस्थ जिंदगी अच्छी चल रही थी, तभी पत्नी ने अपने पास्ट लाइफ के कुछ ऐसे राज खोल दिए जिसकी वजह से मुझे रह-रहकर पैनिक अटैक आ रहे हैं। ये कहना है डेविड (बदला हुआ नाम) का। वो समझ नहीं पा रहे हैं कि उस राज को कैसे हैंडल करें। आइए जानते हैं पूरी कहानी और एक्सपर्ट की राय।
डेविड बताते हैं कि 36 साल की पत्नी के साथ उनकी जिंदगी अच्छी कट रही है। हालांकि वो इमोशनल शख्सियत नहीं हैं, जबकि मैं काफी भावुक इंसान हूं। सेक्स लाइफ अच्छी है, लेकिन जहां मेरी चाहत होती है कि इसे करने के बाद वो मुझे आलिंगन में भरे, वहीं वो पलटकर सो जाती है या फिर उठकर चली जाती है। ऐसे में मुझे हर बार लगता है कि सेक्स वो सिर्फ शारीरिक जरूरत के लिए करती हैं। जबकि मैं इससे इमोशनल जुड़ा हुआ हूं।
हाल ही में हम जब बिस्तर पर रोमांटिक हो रहे थे तब अपने-अपने पुराने लाइफ की बात की। मैंने जहां अपने क्रश के बारे में बताया, वहीं उसने वो सब कह दिया जो मुझे ठंडा कर दिया। उसने बताया कि शादी से पहले वो काफी वन-नाइट स्टैंड कर चुकी हैं। घर में माता-पिता के साथ बनती नहीं थी तो ज्यादातर दोस्तों के साथ वक्त गुजारती थी। उसका यह खुलासा मेरे लिए दिमागी परेशानी बन गया है। उसकी वन-नाइट स्टैंड वाली बातें नियमित रूप से दिमाग में चलते रहते हैं। यह एक तरह से मिनी पैनिक अटैक जैसा है। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं और यह जानता हूं कि ये उसका पास्ट था, लेकिन मैं अब उससे प्रभावित हो रहा हूं। समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं?
एक्सपर्ट की राय-अपने पार्टनर के एक्स के बारे में सुनना अक्सर दर्द देने वाला होता है। लेकिन आपको यह देखना चाहिए कि उसने किस मकसद से अपने राज को खोला। क्या वो आपके अंदर ईष्या की भावना पैदा करना चाहती है, या फिर कंट्रोल में करने की कोशिश है। ये भी देखिए कि क्या वो सिर्फ ये बातें आपको गुदगुदाने के लिए बताई हो। हालांकि, अक्सर, पिछले यौन अनुभवों के बारे में कहानियां बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जाती हैं, इसलिए कोशिश करें कि उन्हें गंभीरता से न लें। अगर वो भी आप से प्यार करती हैं तो फिर डरने की जरूरत नहीं हैं। हर किसी का पास्ट होता है, वर्तमान में वो आपके लिए कैसी है उसपर फोकस करने की जरूरत हैं।खुद को वक्त दीजिए दिमाग में आने वाली छवि धीरे-धीरे गायब हो जाएगी।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
अकेले कमरे में बुलाया और कपड़े उतारने को बोला...हैवान टीचर से ऐसे बचकर निकली 12वीं की छात्रा