ड्रम किलिंग से हनीमून मर्डर तक: पत्नियों का खौफनाक चेहरा, प्रेमी बने रहें हत्या के मास्टरमाइंड

Published : Dec 28, 2025, 04:15 PM IST
relationship crime

सार

उत्तर प्रदेश में सामने आए दो अलग-अलग हत्याकांडों ने वैवाहिक रिश्तों, प्रेम और भरोसे को लेकर समाज के सामने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों मामलों में प्यार, अवैध संबंध और शादी के बाद के तनाव ने रिश्ते को जहरीला बना दिया।

Husband-Wife And Murder: पत्नी जिसे कोमल दिल का माना जाता है, जो प्यार से घर-परिवार संभालती है। पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ और तीज का व्रत करती है। लेकिन आज जिस दौर में हम पहुंच गये हैं, वहां पर कुछ पत्नियां सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी जैसी हैं, जो अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या करने या करवाने से कुकर्म कर रही हैं। ऐसी महिलाओं की वजह से शादी जैसी संस्था में डर पैदा हो गया है।

सौरभ हत्याकांड- ड्रम किलिंग मेरठ

3 मार्च 2025 को मेरठ की मुस्कान ने अपना बसा-बसाया घर उजाड़ दिया। प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसने अपने पति सौरभ की हत्या कर दी। इतना ही नहीं दोनों से शव के कई टुकड़े किए और नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया। इसके बाद दोनों छुट्टियों पर घूमने चले गए। आप सोच सकते हैं कि क्या एक औरत के अंदर अकेले इतनी क्रूरता आ सकती है? शायद नहीं..मतलब साफ है कि प्रेम के नाम पर प्रेमी विलेन बनकर ऐसे काम करा रहा होता है।

हनीमून मर्डर

25 मई से लापता राजा रघुवंशी की लाश 2 जून को मेघालय के फेमस वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में मिली थी। वो अपनी नई नवेली पत्नी सोनम को लेकर हनीमून पर गया था। लेकिन उसे क्या पता था कि जिसे उसने हमसफर बनाया है, उसने हत्या की साजिश रची है, वो भी अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ। उसने मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या की और फिर प्रेमी के साथ भाग गई। घटना के 9 दिन बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पकड़ी गई और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ऐसे सिर्फ दो केस नहीं है, जिसमें पति की हत्या हुई है। साल 2025 में कई ऐसे केस आएं जिसमें पत्नी का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला। हर केस में अवैध संबंध वजह बना। ऐसी स्टोरी समाज के लिए एक चेतावनी है। समाज में वैवाहिक रिश्तों की सुरक्षा, भरोसे और पारिवारिक मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि संवाद की कमी, रिश्तों में ईमानदारी का अभाव और अवैध संबंध ऐसे अपराधों की बड़ी वजह बन रहे हैं।

और पढ़ें: 2 साल से शारीरिक संबंध नहीं, बिस्तर पर पति साध लेता है चुप्पी, कैसे बचेगी शादी?

बढ़ती चिंता

इन घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि रिश्तों में तनाव और भावनात्मक असंतुलन अगर समय रहते न संभाला जाए, तो इसके नतीजे बेहद खतरनाक हो सकते हैं। ऐसे मामलों में केवल कानून ही नहीं, बल्कि सोशल अवेरनेस और मेटल हेल्थ पर ध्यान देना जरूरी है। शादी से पहले लड़का-लड़की को एक दूसरे के बारे में जानना बहुत जरूरी है। बच्चों की जबरदस्ती शादी ना करें। बच्चे अगर कोई रिश्ता पसंद करते हैं, तो भी उसकी पूरी छानबीन पैरेंट्स को करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: 'पैरेंट्स लड़की से शादी कराना चाहते हैं… लेकिन मेरा सच कुछ और है'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'पैरेंट्स लड़की से शादी कराना चाहते हैं… लेकिन मेरा सच कुछ और है'
2 साल से शारीरिक संबंध नहीं, बिस्तर पर पति साध लेता है चुप्पी, कैसे बचेगी शादी?