रुला देगी कहानी! मौत के बाद 'जिंदा' हुई लड़की मंगेतर को कहा-जाओं लाइफ को एन्जॉय करो

25 साल की एक लड़की मरने के बाद अंतिम मैसेज अपनी फैमिली और मंगेतर को दिया। जो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है। उसने बताया कि जिंदगी का हर पल जीना चाहिए।

रिलेशनशिप डेस्क. 25 साल की उम्र क्या ही होती है...इस उम्र में तो एक लड़की के मन में उमंग-तरंग का उठना शुरू होता है। लेकिन ब्रिटेन की एक लड़की इसी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई। कैंसर की वजह से उसकी सांसे बंद हो गईं। मरने के बाद उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाला जिसे पढ़कर लोगों की पलकें नम हो रही हैं। आप सोच रहे होंगे कि मरने के बाद उसने कैसे पोस्ट किया। तो चलिए पूरी कहानी बताते हैं जिसे पढ़कर अंदर से हिल जाएंगे।

सबसे पहले जान लें कि लड़की का नाम डेनिएल थैक्रे था जो कोलेंजियोकार्सिनोमा (cholangiocarcinoma) से जूझ रही थीं, जो कैंसर का एक दुर्लभ रूप होता है। दरअसल, उसे पता हो गया था कि वो ज्यादा दिन तक नहीं जी पाएगी। इसलिए मरने से पहले उसने अंतिम मैसेज लिखा। इसके बाद अपनी फैमिली को कहा कि ये पोस्ट तब उसके लिंक्डइन पर डाले जब वो इस दुनिया से चली जाएगी। अपने पोस्ट में उसने कहा कि उसे अपने जीवन की हर चीज पसंद है। इसके साथ ही उसने अपने मंगेतर को कहा कि वो जीवन का आनंद ले जिसका वो हकदार है।

Latest Videos

जरूरी नहीं की कैंसर आपके लाइफस्टाइल के कारण हो

थैक्रे ने लिखा,'यदि आप इसे पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि मैं कैंसर से अपनी लड़ाई में मर चुकी हूं और मेरी फैमिली मेरी ओर से अंतिम संदेश पोस्ट कर रहे हैं। सबसे पहले, मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि सभी कैंसर लाइफस्टाइल की वजह से नहीं होते हैं। कुछ मामलों में यह आनुवंशिकी है या दुर्भाग्य से ऐसा हो जाता है। मेरे मामले में, मेरे बहुत हेल्दी और एक्टिव होने के बावजूद मेरी पित्त नलिकाओं में कैंसर शुरू हो गया। मेरे कंट्रोल में किसी भी चीज की वजह से ये नहीं हुआ, इसके होने के बाद मेरा जीवन कभी भी पहले जैसा नहीं रहा।'

जीवन को खोने का शोक नहीं मनाना चाहिए

उसने पोस्ट में आगे लिखा,'कैंसर होने के बाद भी दुखी होने के बाद भी हर पल को एन्जॉय करना चुना। हम यह नहीं कंट्रोल कर सकते हैं कि हमारे साथ क्या होता है, लेकिन हम यह कंट्रोल कर सकते हैं कि इसके बाद हमारा रिएक्शन कैसा रहेगा। मैं अपने जीवन को खो रही थी बावजूद इसके शोक नहीं मनाने कै फैसला किया, बल्कि इसके बजाय हर पल का आनंद लेने का फैसला किया। जैसा कि मैंने हमेशा कहा है और उनका मानना था कि आपको जीवन में छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेना चाहिए और हर पल को संजोना चाहिए! अपने जीवन को रोमांटिक बनाएं! वह सब करें जो आपको खुश करता है और किसी को भी जीवन का आनंद आपसे छीनने न दें।'

आप बहुत ज्यादा बहादुर होते हैं

25 साल की लड़की ने कहा कि वह अपने पास मौजूद हर चीज से प्यार करती है- उसका परिवार, नौकरी, मंगेतर, दोस्त और डॉग। उन्होंने अपने लाइफ को मैजिकल बनाने के लिए सबको थैक्स कहा। उसने राइटर ए.ए मिल्ने की बुक 'विनी द पूह'का जिक्र किया,'अगर कभी ऐसा कल हो जब हम साथ न हों, तो कुछ ऐसा है जिसे आपको हमेशा याद रखना चाहिए। आप जितना विश्वास करते हैं उससे कहीं अधिक बहादुर हैं, आप जितना दिखते हैं उससे कहीं अधिक मजबूत हैं और जितना आप सोचते हैं उससे कहीं अधिक होशियार हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भले ही हम अलग हों... मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा।'

तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी

इसके साथ उन्होंने अपने मंगेतर के लिए खास मैसेज लिखा,'और अंत में मेरे डियर, खूबसूरत टॉम, मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी। मेरा समर्थन करने और मेरे जीवन में इतना प्यार और खुशियां लाने के लिए धन्यवाद। अब अपने लाइफ को एन्जॉय करो, तुम इसके हकदार हो।' लोग जब थैक्रे के पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो उनकी आंखें नम हो जा रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक ही समय में बहुत इमोनल, मोटिवेटेड और दुखद है। मैं उसके लिए फिल करता हूं। प्लीज इसे देखें और यंग लेडीज से सीखें कि एक ही समय में कैसे रहना और तैयारी

और पढ़ें:

बहू को हग, पत्नी को Kiss, अंबानी फैमिली की 'हम साथ-साथ वाली' 10 PHOTOS

नीता अंबानी की हर रोज 'क्लास' लगाते थे ससुर धीरूभाई अंबानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट