नीता अंबानी की हर रोज 'क्लास' लगाते थे ससुर धीरूभाई अंबानी
Relationships Mar 02 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
अनंत के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के चर्चे
पूरी दुनिया में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के चर्चे हो रहे हैं। नीता अंबानी ने जामनगर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेमस कर दिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
हर तरह अंबानी फैमिली के लुक के चर्चे
हर तरह नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी और श्लोका के लुक के चर्चे हैं। अंबानी लेडिज ने इंटरनेशनल डिजाइनर के आउटफिट पहनकर ये बता दिया कि उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता ने इवेंट के लिए एक कर दिया दिन-रात
अनंत अंबानी ने अपनी स्पीच में स्पेशनल थैक्स अपनी ममा नीता अंबानी को कहा। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां ने उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए 4 महीने तक 15-18 घंटे काम की हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता अंबानी ब्यूटी विद ब्रेन
नीता अंबानी जितनी खूबसूरत हैं उतनी दिमाग की तेज हैं। हालांकि उनके अंदर बिजनेस का गुण उनके ससुर धीरूभाई अंबानी ने डाला है। ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताईं।
Image credits: Instagram
Hindi
धीरूभाई हर शाम पूछते थे सवाल
नीता बताती हैं कि उनके ससुर धीरूभाई हर दिन शाम के 7.30 बजे उनके साथ वन टू वन करते थे। वो अकेले में उनसे कई तरह के सवाल पूछते थे।
Image credits: social media
Hindi
हर क्षेत्र से करते थे सवाल
नीता बताती हैं कि स्टॉक मार्केट, पॉलिटिक्स, साइंस समेत हर एरिया से जुड़े सवाल पूछते थे। हर दिन मैं अगले दिन की तैयारी करती थी कि वो क्या पूछ बैठेंगे। इसलिए सबकुछ पढ़ती थीं।
Image credits: social media
Hindi
फैमिली को जोड़कर रखना उनसे सिखा
उन्होंने बताया कि बिजनेस के साथ-साथ उनके ससुर फैमिली का भी ख्याल रखते थे। वो सबको जोड़कर रखते। ये चीज मैंने उनसे ही सीखी है। उनका सिखाया हुआ आज भी हमारे जहन में है।