Hindi

LOVER हो तो राधिका मर्चेंट जैसी! अनंत अंबानी की ड्रीम गर्ल है Radhika

Hindi

अनंत की बचपन की दोस्त हैं राधिका

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की मुलाकात बचपन में हुई, जब दोनों धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते थे। दोनों की दोस्ती बढ़ती गई, लेकिन हायर एजुकेशन में दोनों अलग हो गए।

Image credits: instagram
Hindi

अंबानी फैमिली की करीब राधिका

राधिका मर्चेंट अंबानी फैमिली की काफी करीब रहीं। साल 2018 में अनंत और राधिका की एक रोमांटिक फोटो सामने आई जिसके बाद पता चला कि दोनों प्यार में हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका को अंबानी फैमिली ने माना बहू

राधिका की क्वालिटी और अनंत के प्रति समर्पण को देखते हुए अंबानी फैमिली ने बहुत पहले ही बहू मान लिया था। अनंत भी राधिका को काफी पसंद करते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

राधिका हैं उनकी ड्रीम गर्ल

अनंत अंबानी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि राधिका उनकी ड्रीम गर्ल हैं। उसकी कई चीजें है जो मुझसे मिलती हैं। मुश्किल वक्त में उसने मुझे संभाला है।

Image credits: Instagram
Hindi

बीमारी में रही साथ

अनंत ने कहा कि मुझे अस्थमा है, जिसकी वजह से हेल्थ में अप एंड डाउन होते हैं। हर स्थिति में वो मेरे साथ खड़ी रहती है। मेरा हिम्मत बढ़ाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका भी है पशु प्रेमी

अनंत कहते हैं कि राधिका के अंदर भी सेवा भाव है। वो मेरी तरह ही पशु प्रेमी हैं। हम दोनों मिलकर जानवरों का रेस्क्यू करते हैं उनका ख्याल रखते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हाथी उसके नाम से पहचानते हैं

अनंत ने कहा कि हम मिलकर हाथियों को रेस्क्यू करते हैं। कई हाथी तो ऐसे हैं जो राधिका को नाम से पहचानते हैं। वाकई अगर प्रेमिका और पत्नी राधिका की तरह हो तो जीवन में और क्या चाहिए।

Image credits: social media

श्रवण कुमार की तरह हैं अनंत अंबानी, मां नीता के नक्शेकदम पर चल रहे

संस्कार हो तो ऐसे! आकाश और अनंत की जोड़ी राम-हनुमान जैसी

18 नहीं इस राज्य में अब लड़कियों की शादी की उम्र होगी 21 साल

इन 8 गलतियों से पति-पत्नी हो जाते हैं दूर, तलाक तक पहुंच जाती है बात