Hindi

बहू को हग, पत्नी को Kiss, अंबानी फैमिली की 'हम साथ-साथ वाली' 10 PHOTOS

Hindi

अंबानी फैमिली की एक साथ

जामनगर में चल रहे अनंत की प्री-वेडिंग के पहले दिन ये तस्वीर सामने आई। जब पूरी फैमिली एक साथ स्टेज पर पहुंची। नीता अंबानी अपने छोटे शहजादे तो निहारती दिखीं।

Image credits: instagram
Hindi

मुकेश और नीता अंबानी का प्यार

मुकेश और नीता अंबानी एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। इस तस्वीर में दोनों का एक दूसरे के प्रति समर्पण नजर आता है। मुकेश पहले भी कह चुके हैं कि नीता उनकी ताकत है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेटे पर छलका प्यार

मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत को किस करते दिख रहे हैं। तस्वीर देखकर समझ सकते हैं कि वो अपने छोटे बेटे को कितना प्यार करते हैं। बेटे की स्पीच सुनकर वो भावुक भी हो चुके थे।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका के लिए प्यार बेशुमार

अंबानी फैमिली में राधिका को काफी प्यार किया जाता है। मुकेश अंबानी उन्हें अपनी बेटी की तरह मानते हैं। कई मौके पर बहू और ससुर की खूबसूरत बॉन्डिंग प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में नजर आई।

Image credits: Instagram
Hindi

मुकेश और राधिका का परफेक्ट फोटो

ससुर और बहू की इससे खूबसूरत तस्वीर क्या हो सकती है। मुकेश अंबानी के चेहरे पर राधिका को बहू बनाने की खुशी साफ नजर आती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

नीता ने माना बेटी

नीता अंबानी राधिका को अपनी बेटी मानती हैं। उन्होंने अपने स्पीच में कहा कि अनंत की जिंदगी में राधिका का आना भगवान का आशीर्वाद है। वो अंबानी फैमिली की बेटी है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सास-बहू दिखें वेस्टर्न ड्रेस में

प्री-वेडिंग फंक्शन के पहले दिन राधिका और नीता अंबानी वेस्टर्न ड्रेस में नजर आएं। सासू-बहू की जोड़ी बहन जैसी लग रही थीं। दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ते नजर आएं।

Image credits: Instagram
Hindi

आकाश का श्लोका के लिए प्यार अपार

वनतारा भ्रमण के दौरान आकाश और श्लोका इस रंग में नजर आएं। दोनों ने जमकर फोटो क्लिक कराया । एनिमल और फॉरेस्ट थीम पर दोनों ने आउटफिट पहन रखा था।

Image credits: Instagram
Hindi

आकाश ने पत्नी को किया किस

आकाश ने श्लोका के माथे पर किस करके प्यार जताया। उन्होंने बताया दिया कि वो अपनी पत्नी को कितना प्यार करते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

देवरानी-जेठानी का प्यार

राधिका और श्लोका के इस फोटो को देखकर कोई भी कह सकता है कि दोनों के बीच कितना प्यार है। नीता के लिए ये तस्वीर सुकून पहुंचाने वाली होगी कि उनके दोनों बहुएं एक दूसरे के साथ हैं।

Image credits: Instagram

नीता अंबानी की हर रोज 'क्लास' लगाते थे ससुर धीरूभाई अंबानी

LOVER हो तो राधिका मर्चेंट जैसी! अनंत अंबानी की ड्रीम गर्ल है Radhika

श्रवण कुमार की तरह हैं अनंत अंबानी, मां नीता के नक्शेकदम पर चल रहे

संस्कार हो तो ऐसे! आकाश और अनंत की जोड़ी राम-हनुमान जैसी