ब्लैक डायरी: ऑर्गेज्‍म आते ही महिला के साथ होती है ये 'घटना', नए साथी के साथ बिस्तर पर जाने से लग रहा उसे डर

5 साल से किसी रिलेशनशिप से दूर हूं। अब एक नया लड़का जो उम्र में 4 साल छोटा है आया है। लेकिन उसे बताने में डर लग रहा है कि सेक्स के दौरान उसके साथ एक वियर्ड चीज होती है। आइए 36 साल की महिला की कहानी जानते हैं।

ब्लैक डायरी: सेक्स के दौरान हम सबके साथ कुछ अजीब चीजें होती है। लेकिन वो उतनी वियर्ड नहीं होती कि कोई महिला इसे करने से ही डरने लगे। 37 साल की डंकन बताती हैं कि ऑर्गेज्म पाने के बाद उनका खुद पर काबू नहीं रहता है। जिसकी वजह से वो सेक्स करना छोड़ चुकी थी। लेकिन अब उनकी जिंदगी में प्यार फिर से लौटा है। लेकिन अपने पिछले वाकये की वजह से घबराई हैं। चलिए पूरी कहानी बताते हैं और एक्सपर्ट की क्या राय है वो जानते हैं।

डंकन बताती हैं कि वो एक बच्चे की मां हैं। लेकिन पति की असमय मौत के बाद से वो खुद को सबसे अलग करके रखी हैं। प्रोफेशनल लाइफ में सफल हूं, लेकिन पति के गुजरने के बाद से अकेली हूं। वो बताती हैं कि चार महीने पहले उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई। वो उनसे चार साल छोटा है। लेकिन हमारे बीच का रिश्ता कब प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला। हमारे बीच चिंगारी है, लेकिन उसे मैं बिस्तर पर ले जाने से डर रही हूं।

Latest Videos

वो बताती हैं कि जब वो ऑर्गेज्म तक पहुंचती हैं तो पेशाब कर देती हैं। इतना ही नहीं उन्हें अपने शरीर के निचले हिस्से पर दाग भी सेक्स लाइफ को एन्जॉय करने से रोकती है। वो खुद को बिना कपड़ों के आकर्षित महसूस नहीं करती हैं। मुझे उसके साथ सेक्स करने से डर लगता है। मैं अपनी चिंताओं के बारे में उससे कैसे बात कर सकती हूं ताकि हम अपने रिश्ते के अगले चरण में प्रवेश कर सकें?

एक्सपर्ट की राय- ऑर्गेज्म के बाद अगर आप संयम नहीं रख पाती है तो इसके लिए डॉक्टर से संपर्क कर सकती हैं। वो इस समस्या के समाधान में आपकी मदद करेंगे। रहिए बात आकर्षण की तो आप जब तक खुद को अंदर से सुंदर महसूस नहीं करेंगी तब तक बाहर का डर आपको डराता रहेगा। इसलिए दाग को अपनी सुंदरता बना लें। अगर वो आपसे प्यार करता है तो इन बातों पर गौर नहीं करेगा। उम्मीद न करें कि वह आपके दिमाग को पढ़ेगा। आप उसकी यौन जरूरतों के बारे में जानें और उसे पूरा करने की कोशिश करें। प्यार गहरा होने पर सेक्स के अंदर कमी भी खलती नहीं है।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts