दिल्ली की ग्रे स्काई छोड़ें,  इन 5 ग्रीन हेवन में छिपा है आपका असली रिफ्रेश-ब्रेक

Published : Nov 25, 2025, 03:38 PM IST
Best places near Delhi to escape pollution

सार

Pollution Free Hill Stations Near Delhi: दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब यहां की एयर पॉल्युशन की खबरें सुर्खियों में है। AQI इतना खराब हो चुका है कि बच्चे खांस रहे हैं और बड़े बिमार पड़ रहे हैं। ऐसे में छुट्टी लो और पहुंच जाओ दिल्ली से दूर इन वादियों में।

Delhi Pollution Escape: वर्तमान में दिल्ली की हालत क्या है ये हम सभी को पता है, ठंड शुरू हुआ नहीं कि दिल्ली में पॉल्युशन का पारा हाई हो जाता है। दिल्ली की धूल, धुआं, पॉल्युशन और ग्रे स्काई ने आपकी एनर्जी, हेल्थ और स्किन सब के लिए हानिकारक है, तो अब वक्त है खुद को ऐसी जगह ले जाने का जहां हवा में ताजगी हो, नजरों में हरियाली हो और हर सांस आपको रिफ्रेश कर दे। दिल्ली से कुछ ही दूरी पर ऐसी कई डेस्टिनेशन्स हैं जो पॉल्युशन से राहत देने के साथ-साथ आपकी मेंटल स्ट्रेस को भी दूर कर देती हैं। खूबसूरत पहाड़ों से लेकर शांत घाटियों तक, ये जगहें आपकी वीकेंड या छोटी ट्रैवल ब्रेक के लिए परफेक्ट एस्केप हो सकती है।

कल्पा हिमाचल प्रदेश

दिल्ली से कल्पा तक पहुंचने के लिए पहले शिमला तक वोल्वो या ट्रेन की टिकट लें और फिर करीब सात घंटे की टैक्सी राइड कर पहाड़ों के बीच छिपी इस खूबसूरत जगह तक पहुंचें। कुल मिलाकर पर पर्सन 8,000 से 12,000 रुपये का बजट काफी होगा। यहां पहुंचकर किन्नर कैलाश के शानदार व्यू, एप्पल ऑर्चर्ड्स और गांवों के रास्ते घूमते हुए अपना सारा स्ट्रेस दूर करें।

मसूरी उत्तराखंड

दिल्ली से मसूरी तक ड्राइव करना सबसे आसान और किफायती ऑप्शन है। कार से आप लगभग छह घंटे में इस ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ तक पहुंच जाएंगे, जहां लगभग 5,000 से 7,000 रुपये में आराम से दो दिन बिताए जा सकते हैं। यहां कैमल्स बैक रोड पर वॉक, झरनों की सैर और माल रोड की शामें आपको पूरी तरह रिफ्रेश कर देगी।

नैनीताल उत्तराखंड

अगर आपको झीलें और माउंटेन व्यू पसंद हैं, तो दिल्ली से नैनीताल का सफर चार से पांच घंटे की ड्राइव में पूरा हो जाएगा। लगभग 6,000 से 9,000 रुपये के बजट में आप झील के किनारे बोटिंग, स्नो व्यू पॉइंट और हाइकिंग ट्रेल्स का मजा ले सकते हैं। यहां का मौसम और नैनी झील की शांति आपको घंटों यहां बिठाकर रखेगी।

इसे भी पढ़ें- उदयपुर की 6 लग्जरी प्लेस जहां Romance+Royalty का होता है ग्रैंड मिलन!

जिब्ही हिमाचल प्रदेश

जिब्ही तक पहुंचने के लिए दिल्ली से मनाली या ऑट टनल तक बस पकड़ें, जहां से टैक्सी के जरिए आप इस ग्रीन पैराडाइज में पहुंचते हैं। लगभग 7,000 से 10,000 रुपये में दो दिन की ट्रिप आराम से हो जाती है। नदी किनारे लकड़ी के घर, ट्राउट फिशिंग, झरने और जंगल इसे एक डिटॉक्स-फ्रेंडली लोकेशन बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें- सेलेब्स की फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन क्यों बना Udaipur? जानें इसके Royal Secrets!

नॉर्थ ईस्ट असम, मेघालय या फिर सिक्किम

अगर आप ज्यादा एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो दिल्ली से गुवाहाटी की फ्लाइट लेकर असम, मेघालय और सिक्किम जा सकते हैं। 18,000 से 25,000 रुपये के बजट में आप चेरापूंजी के झरने, मावलिननॉन्ग गांव, काजीरंगा का जंगल और गंगटोक के मठों कीनैचुरल ब्यूटी देख सकते हैं। यहां की हवा, हरियाली और लोकल कल्चर आपका पूरा ट्रैवल एक्सपीरियंस यादगार बना देगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू
रूस घूमना चाहते हैं? जानें बेस्ट टाइम और टॉप-10 डेस्टिनेशन