Udaipur Luxury Wedding: उदयपुर सिर्फ झील और महलों के लिए ही बस फेमस नहीं है, ये शहर अपने यहां होने वाली बड़ी, महंगी और सेलेब्स की शादियों के लिए भी मशहूर है। लेकिन क्या आपको पता है सेलेब्स को उदयपुर ही वेडिंग वेन्यू के लिए क्यों पसंद है?

Best Wedding Places Udaipur: उदयपुर जो दुनियाभर में झीलों का शहर, महलों का शहर और भारत की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक। यहां की हवाओं में रॉयल राजस्थानी वाइब, शाम का सुनहरा आसमान, राजा-महाराजाओं की शान और भव्य रॉयल पैलेसों का वैभव इसे दुनिया भर के सेलेब्स की सबसे पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन बनाते हैं। चाहे सेलिब्रिटी कपल हो, अरबपति फैमिली हो या ड्रीम वेडिंग प्लान करने वाले कपल, उदयपुर वो जादुई जगह है जहां शादी सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक भव्य एक्सपीरियंस और मेमोरी बन जाती है।

उदयपुर की रॉयल हेरिटेज जो हर शादी को बना दे ग्रैंड

उदयपुर को मेवाड़ की धरती ने शाही इतिहास और संस्कृति की अनोखी धरोहर दी है। सिटी पैलेस की भव्यता, फतेह प्रकाश पैलेस का औरा और जगमंदिर पैलेस का झील के बीच तैरता हुआ ब्यूटी, हर जगह में एक ऐसा रॉयल टच है जो शादी को ‘राजकुमारी जैसी फील’ देता है। सेलेब्स यहां इसलिए अट्रैक्ट होते हैं क्योंकि उन्हें मिलता है दुनिया का सबसे रेयर वेडिंग सेटअप- एथनिक, रॉयल और बिलकुल प्राइवेट।

इसे भी पढ़ें- Netra Mantena की ड्रीम वेडिंग: जगमंदिर पैलेस की वो खासियतें जिनके लिए स्टार्स भी करते हैं वेट!

लेकसाइड वेडिंग का अनोखा सनसेट चार्म

उदयपुर का असली जादू यहां की झीलें हैं, पिचोला, फतेहसागर, उदयसागर और झीलों पर बनते सुनहरे सनसेट के नजारे। सेलेब्स को खासतौर पर “सनसेट फेरा” का कॉन्सेप्ट सबसे ज्यादा पसंद आता है। पानी पर पड़ती सूरज की सुनहरी किरणें, हवा में हल्की नमी और बैकग्राउंड में जगमंदिर की लाइट्स- शादी के हर मोमेंट को एक फैयरी टेल जैसा बना देती हैं। यही वजह है कि उदयपुर की वेडिंग फोटोग्राफी दुनिया भर में सबसे ज्यादा इंप्रेसिव मानी जाती है।

शाही पैलेस वेन्यू जिनसे बढ़ती है हर शादी की Prestige

उदयपुर में वेडिंग वेन्यू साधारण नहीं, बल्कि सदियों पुराने महल हैं जिन्हें आज लक्जरी होटलों में बदला गया है। लीला पैलेस, ओबेरॉय उदयविलास, ताज फतेह प्रकाश, रामबाग और देविगढ़ जैसे वेन्यूज वह ग्रैंड अनुभव देते हैं जो दुनिया में कहीं और मिलना मुश्किल है। इन महलों की बनावट, जालियों की नक्काशी, संगमरमर के आंगन और झीलों के व्यू शादी को ऐसे लेवल पर ले जाते हैं जिसे सिर्फ “Royal Extravaganza” कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- उदयपुर की 6 लग्जरी प्लेस जहां Romance+Royalty का होता है ग्रैंड मिलन!

सेलिब्रिटीज को पसंद आने वाली प्राइवेस और सेक्योरिटी

उदयपुर का एक बड़ा आकर्षण है सेलेब्स को मिलने वाली सुरक्षा और प्राइवेसी। बड़े पैमाने पर ऑर्गनाइज होने वाले सेलिब्रिटी वेडिंग में मीडिया से दूरी, वेन्यू की सीमित पहुंच और प्राइवेट गेट-टू-गेट एंट्री, सब कुछ प्लान किया जा सकता है। लीला पैलेस और उदयविलास जैसे होटल खास तौर पर इस तरह की वेडिंग हैंडल करने में एक्सपर्ट हैं। यही कारण है कि कई बॉलीवुड स्टार्स, बिजनेस फैमिलीज और इंटरनेशनल क्लाइंट्स यहां अपनी ड्रीम वेडिंग प्लान करते हैं।

परफेक्ट वेडिंग एक्सपीरियंस: कल्चर, फूड और राजस्थानी हॉस्पिटैलिटी

उदयपुर सिर्फ एक लोकेशन नहीं, बल्कि एक एक्सपीरियंस है। यहां की लोककला, घूमर डांस, शहनाई की धुनें और राजस्थानी पारंपरिक स्वागत हर फंक्शन में एक अनोखा उत्सव जोड़ देते हैं। दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी, मावा कचौरी और पारंपरिक राजस्थानी थाली—इन सबके साथ मेहमानों को मिलता है ऐसा वेलकम जिसे वे लाइफ टाइम याद रखते हैं। यही वजह है कि कई फॉरेन कपल भी उदयपुर को अपनी ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन चुनते हैं।