
साउथ कोरिया का कल्चर बाकी देशों से अलग है और यहां इनके नियम न मानने पर सख्ती भी बरती जाती है। कोरियन ड्रामा देखकर लोग साउथ कोरिया के कल्चर, फैशन और फूड को काफी ज्यादा पसंद करते हैं, इसलिए लोग यहां जाना और घूमने का प्लान करते हैं। आज हम आपको साउथ कोरियन कल्चर के बारे में कुछ बातें बताएंगे, जो उनके कल्चर में Rude और Offensive माना जाता है। आज हम आपको कोरियन कल्चर से जुड़ी 5 चीजों के बारे में बताएंगे जो आपको वहां जाकर नहीं करना है।
साउथ कोरिया में बुज़ुर्गों का बहुत सम्मान किया जाता है। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हैं जो आपसे बड़ा है, तो उनके सामने सीधे बैठकर शराब पीना बदतमीजी मानी जाती है।
क्या करें: थोड़ा मुंह दूसरी तरफ घुमा लें और फिर ड्रिंक करें।
एक हाथ से गिफ्ट देना अपमानजनक माना जाता है। साउथ कोरिया में दोनों हाथों से गिफ्ट देना या हाथ मिलाना एक सम्मानजनक तरीका है।
क्या करें: जब भी गिफ्ट दें या हैंडशेक करें, दोनों हाथों का इस्तेमाल करें।
हालांकि वेस्टर्न ड्रेसिंग को आज़ादी मिली है, लेकिन बैकलेस, ऑफ-शोल्डर और डीप नेक आउटफिट्स को अभी भी ज्यादा खुलापन दिखाने वाला और अनुचित (indecent) माना जाता है।
क्या करें: अगर स्टाइलिश दिखना है तो मिनी स्कर्ट या शॉर्ट्स पहन सकते हैं – वहां लेग्स दिखाना ज्यादा acceptable है।
अगर आपने चॉपस्टिक को चावल या किसी भी खाने में सीधा खड़ा कर दिया, तो इसे मृत्यु से जोड़ा जाता है, क्योंकि ये अंतिम संस्कार में अगरबत्ती रखने जैसा माना जाता है।
क्या करें: हमेशा चॉपस्टिक को प्लेट के ऊपर लेटाकर रखें।
कोरिया में रेस्टोरेंट स्टाफ को टिप देना गलत माना जाता है। वहां का स्टाफ अपने काम को गर्व से करता है और उन्हें एक्स्ट्रा पैसे देना जरूरी नहीं समझा जाता है।
क्या करें: बस धन्यवाद कहें और मुस्कराएं, वही काफी है!