टूरिस्ट होकर साउथ कोरिया गए? भूलकर भी न करें ये 5 चीजें, वरना locals हो सकते हैं नाराज!

Published : Apr 21, 2025, 05:56 PM IST
What not to do in South Korea as an Indian

सार

साउथ कोरिया के कल्चर में कुछ बातें Offensive मानी जाती हैं। जानिए, ऐसी 5 बातें जो आपको साउथ कोरिया में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में।

साउथ कोरिया का कल्चर बाकी देशों से अलग है और यहां इनके नियम न मानने पर सख्ती भी बरती जाती है। कोरियन ड्रामा देखकर लोग साउथ कोरिया के कल्चर, फैशन और फूड को काफी ज्यादा पसंद करते हैं, इसलिए लोग यहां जाना और घूमने का प्लान करते हैं। आज हम आपको साउथ कोरियन कल्चर के बारे में कुछ बातें बताएंगे, जो उनके कल्चर में Rude और Offensive माना जाता है। आज हम आपको कोरियन कल्चर से जुड़ी 5 चीजों के बारे में बताएंगे जो आपको वहां जाकर नहीं करना है।

साउथ कोरिया में जाकर भूलकर भी न करें ये 5 काम

1. बड़ों के सामने सीधा ड्रिंक न करें

साउथ कोरिया में बुज़ुर्गों का बहुत सम्मान किया जाता है। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हैं जो आपसे बड़ा है, तो उनके सामने सीधे बैठकर शराब पीना बदतमीजी मानी जाती है।

क्या करें: थोड़ा मुंह दूसरी तरफ घुमा लें और फिर ड्रिंक करें।

2. एक हाथ से न दें गिफ्ट या हाथ न मिलाएं

एक हाथ से गिफ्ट देना अपमानजनक माना जाता है। साउथ कोरिया में दोनों हाथों से गिफ्ट देना या हाथ मिलाना एक सम्मानजनक तरीका है।

क्या करें: जब भी गिफ्ट दें या हैंडशेक करें, दोनों हाथों का इस्तेमाल करें।

3. बैकलेस, ऑफ-शोल्डर या प्लंजिंग नेक पहनने से बचें

हालांकि वेस्टर्न ड्रेसिंग को आज़ादी मिली है, लेकिन बैकलेस, ऑफ-शोल्डर और डीप नेक आउटफिट्स को अभी भी ज्यादा खुलापन दिखाने वाला और अनुचित (indecent) माना जाता है।

क्या करें: अगर स्टाइलिश दिखना है तो मिनी स्कर्ट या शॉर्ट्स पहन सकते हैं – वहां लेग्स दिखाना ज्यादा acceptable है।

4. चॉपस्टिक को खड़ा न रखें या फूड में न गाड़ें

अगर आपने चॉपस्टिक को चावल या किसी भी खाने में सीधा खड़ा कर दिया, तो इसे मृत्यु से जोड़ा जाता है, क्योंकि ये अंतिम संस्कार में अगरबत्ती रखने जैसा माना जाता है।

क्या करें: हमेशा चॉपस्टिक को प्लेट के ऊपर लेटाकर रखें।

5. रेस्टोरेंट में टिप न दें

कोरिया में रेस्टोरेंट स्टाफ को टिप देना गलत माना जाता है। वहां का स्टाफ अपने काम को गर्व से करता है और उन्हें एक्स्ट्रा पैसे देना जरूरी नहीं समझा जाता है।

क्या करें: बस धन्यवाद कहें और मुस्कराएं, वही काफी है!

 

PREV

Recommended Stories

December Snow Places: स्नोफॉल देखने दिसंबर में यहां जाएं, नहीं मिलेगी भीड़-भाड़
Snowfall In India: दिसंबर में बर्फ कहां पड़ती है?