
Tourist Beaches in Mumbai: मुंबई को अक्सर “सपनों का शहर” कहा जाता है, लेकिन यहां की असली पहचान सिर्फ ऊंची-ऊंची इमारतों या फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है। समुद्र किनारे की लहरें और यहां के खूबसूरत बीच इस शहर को और भी सुंदर बनाते हैं। अक्सर जब कोई मुंबई में बीच घूमने आता है तो सबसे पहले जुहू बीच का नाम सामने आता है, लेकिन इसके अलावा भी यहां कई ऐसे बीच हैं, जिनकी खूबसूरती, माहौल और लोकल कल्चर लोगों को खूब पसंद आती है। चाहे आप दोस्तों के साथ मस्ती करने आए हों, फैमिली संग रिलैक्स करना चाहते हों या कपल टाइम स्पैंड करना चाहते हों, मुंबई के ये शानदार बीच हर किसी के लिए खास एक्सपीरियंस लेकर आती है।
मुंबई का सबसे फेमस बीच जुहू है, जहां सुबह-शाम टहलने वालों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अक्सर घूमते हुए दिख जाते हैं। यहां का स्ट्रीट फूड, खासकर भेलपुरी, पावभाजी और गोलगप्पे, इतना फेमस है कि टूरिस्ट यहां घंटों रुककर मजे लेते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्रूज पर चढ़ने की अजीब शर्त, लाखों खर्च करो, पर पहन नहीं सकते कपड़े
मरीन ड्राइव के पास में ही गिरगांव चौपाटी अपनी लोकल वाइब्स और त्योहारों की वजह से फेमस है। गणेश विसर्जन का नजारा यहां सबसे ज्यादा भव्य और देखने लायक होता है। शाम के समय गिरगांव चौपाटी फैमिली और कपल्स के लिए परफेक्ट है।
मरीन ड्राइव को अक्सर ‘Queens Necklace’ कहा जाता है, क्योंकि इसकी लाइट्स रात में हार की तरह चमकती है। यहां का बीच सी-फेस पर बैठकर सनसेट देखने वालों के लिए बहुत रोमांटिक जगह है।
इसे भी पढ़ें- Travel Packing Hacks: ट्रॉली बैग छोटा, पर फिट हो जाएगा पूरा ट्रैवल वार्डरोब, जानें पैकिंग हैक्स
अगर आप भीड़-भाड़ से दूर सुकून चाहते हैं, तो अक्सा बीच सबसे खूबसूरत बीच है। यहां का शांत वातावरण और कपल्स या सोलो ट्रैवलर्स के लिए यह एक हिडन जेम की तरह है।
वर्सोवा बीच अपनी सफाई और एक्टिव लोकल कम्युनिटी के लिए फेमस है। यहां पर सूरज ढलने का नजारा बेहद खूबसूरत होता है और आसपास सीफूड लवर्स के लिए बेहतरीन रेस्टोरेंट्स भी मिलते हैं।
मढ आइलैंड का ये बीच अक्सर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग में दिखता है। लोकल्स के लिए ये वीकेंड पिकनिक स्पॉट है और टूरिस्ट भी यहां आकर गांव और शहर का अनोखा नजारा देखते हैं।
गोराई बीच तक पहुंचने के लिए फेरी का सफर करना पड़ता है, जो खुद में एक एडवेंचर है। यहां का बीच लंबा और शांत है और पास ही मशहूर एसेल वर्ल्ड और ग्लोबल विपश्यना पगोडा भी हैं।