
Big Nude Boat: क्रूज पर जाने का सपना भला किसका नहीं होगा, हर कोई ये चाहता है कि वह लाइफ में एक बार क्रूज में ट्रैवल करे। दुनिया भर में ऐसे कई सारे क्रूज हैं, जो अपनी लग्जरी ट्रैवल के लिए फेमस है। लग्जरी क्रूज यानी कसीनो, बार, इन्फिनिटी पूल, स्पा, फूड, क्लब और बहुत कुछ सुविधाएं, जो एक लग्जरी टूर में मिलता है। इन सुविधाओं के साथ आपको क्रूज ट्रैवल आसानी से मिल जाएगा, लेकिन इसके अलावा एक क्रूज ऐसा भी है, जो आपको ट्रिप के दौरान पूरी तरह से आजाद रहने का मौकी भी देगा। बता दें कि अमेरिका बेस्ट एक ट्रैवल कंपनी है, जो अपने बिग न्यूड क्रूज के लिए दुनिया भर में फेमस है। ये 1990 से बिना कपड़ों के क्रूज ट्रैवल के लिए मशहूर है, जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है। अमेरिकन कंपनी Bare Necessities की Big Nude Cruise दुनिया की सबसे बड़ी न्यूड क्रूज बन गई है, जो हॉलीडे ट्रिप से बढ़कर बॉडी पॉजिटिविटी, रिस्पेक्ट और समुदाय को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। चलिए इस अनोखे क्रूज के बारे में जानते हैं, जो बिना कपड़ों के ट्रैवल करवाती है।
ये न्यूड क्रूज कई मायनों में स्पेशल और यूनिक है, जो ट्रैवलर्स को लाइफ में एक बार मिलने वाले फन का एक्सपीरियंस देती है। इस क्रूज पर 2300 ट्रैवलर एक साथ ट्रैवल कर सकते हैं, जो आपको कैरेबियन सागर के ABC द्वीप यानी अरूबा, बोनेयर और कुराकाओ की सैर करवाता है। इस क्रूज में यात्री को 11 दिनों तक स्टे का मौका मिलता है, लेकिन वो भी एक शर्त के साथ, जो है कि आपको बिना कपड़ों के 11 दिनों तक रहना। जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना इस क्रूज का हिस्सा बनने के लिए आपको 11 दिनों तक बिना कपड़ों के रहना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें- Travel Packing Hacks: ट्रॉली बैग छोटा, पर फिट हो जाएगा पूरा ट्रैवल वार्डरोब, जानें पैकिंग हैक्स
इसे भी पढ़ें- Train Travel Without Ticket: बिना टिकट के भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर! जानें क्या है रेलवे नियम