Hacks to Fit More Clothes in Bag: ट्रैवल तो हमें कभी न कभी करना ही पड़ता है, ऐसे में बहुत से लोगों की ये परेशानी होती है, कि ट्रॉली बैग में सामान अच्छे से नहीं हो पाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ हैक्स बताएंगे, जिससे आसानी से बैग पैक कर सकते हैं।

ट्रैवल करना तो हर किसी को पसंद होता है, ऐसे में पैकिंग करना लड़कियों के लिए बहुत मुश्किल है, क्योंकि लड़कियों के पास बहुत सारे आउटफिट, मेकअप, स्लीपर और गैजेट्स रखना होता है। ये सारे सामान छोटे बैग में आना पॉसिबल नहीं है, क्योंकि ये सामान पैक करने का सही तरीका सभी को नहीं पता होता है। अक्सर हम या तो ओवर पैक कर देते हैं या फिर आधा सामान छूट जाता है। लेकिन सही पैकिंग हैक्स अपनाकर आप छोटे से ट्रॉली बैग में पूरा ट्रैवल वार्डरोब आराम से रख सकते हैं और सफर को बेफिक्र बना सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान और कारगर तरीके, जिनसे पैकिंग आसान हो जाएगी।

कपड़ों को फोल्ड नहीं, रोल करें

पैकिंग की सबसे बड़ी ट्रिक है, कपड़ों को रोल करना। जब आप कपड़ों को सामान्य तरीके से फोल्ड करके रखते हैं, तो जगह ज्यादा घिरती है और सिलवटें भी आ जाती हैं। लेकिन रोल करने से न सिर्फ जगह बचती है, बल्कि हर कपड़ा आसानी से दिखाई देता है और निकालना भी आसान हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- सफर में नहीं टूटेंगे आपके गैजेट्स, जानें स्मार्ट पैकिंग के 5 फॉर्मूला

पैकिंग क्यूब्स का जादू

अगर आप ट्रॉली बैग में बार-बार कपड़े ढूंढने से परेशान होते हैं, तो पैकिंग क्यूब्स का इस्तेमाल करें। ये छोटे-छोटे जिप बैग की तरह होते हैं, जिनमें आप अलग-अलग कैटेगरी के कपड़े रख सकते हैं। जैसे एक क्यूब में टी-शर्ट, दूसरे में पैंट, तीसरे में इनरवियर। इससे सामान कॉम्पैक्ट रहेगा और बैग खोलते ही सब सेट दिखेगा।

जरूरी कपड़े चुनें

हर कपड़ा बैग में डालने की जरूरत नहीं है। अगर आप ट्रैवल के दौरान स्मार्ट पैकिंग करना चाहते हैं, तो ऐसे कपड़े रखें जो मिक्स एंड मैच हो सकें। एक जींस कई टॉप्स के साथ पहने जा सकते हैं, ब्लैक ड्रेस को कैज़ुअल और पार्टी दोनों में स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह आप कम कपड़ों में पूरा ट्रैवल बैग पैक कर सकते हैं।

जूतों और टॉयलेटरीज की पैकिंग

जूते अक्सर जगह घेरते हैं, ऐसे में कोशिश करें कि सिर्फ दो जोड़ी रखें, एक कैजुअल और एक फॉर्मल या पार्टी वियर। इन्हें बैग के निचले हिस्से में रखें और मोजे जूतों के अंदर डाल दें, इससे जगह भी बचेगी। वहीं, टॉयलेटरीज के लिए ट्रैवल साइज बोतलें यूज करें और इन्हें एक अलग पाउच में रखें ताकि लीक होने पर बाकी सामान खराब न हो।

इसे भी पढ़ें- ट्रैवल में 2 साल के बच्चे के लिए 6 चीजें जरूर करें पैक, नहीं होगी पूरे रास्ते परेशानी

लेयरिंग और ट्रैवल आउटफिट

बैग में जगह बचाने का सबसे अच्छा तरीका है, भारी और मोटे कपड़े जैसे जैकेट या हुडी को बैग में रखने के बजाय ट्रैवल के दौरान पहन सकते हैं। इससे बैग हल्का रहेगा और आपके पास जरूरी लेयरिंग भी होगी।