
भारत में खूबसूरत राज्यों और शहरों की कोई कमी नहीं है, यहां के हर राज्य और शहर में खूबसूरती और देखने के लिए कुछ न कुछ मिल ही जाएगा। राजस्थान का जयपुर, उदयपुर, जोधपुर हो या केरल की हरियाली, इसे भारत की सबसे सुंदर राज्य और शहरों में गिना जाता है। राजस्थान ही नहीं मध्यप्रदेश भी किसी स्वर्ग से कम नहीं है। हर साल यहां के मंदिर, किला और शहरों में पर्यटकों एवं दर्शनार्थी की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इंदौर, भोपाल न सिर्फ अपनी साफ-सफाई और टूरिस्ट स्पॉट के लिए जाना जाता है, बल्कि बॉलीवुड के शूटिंग लोकेशन का भी फेवरेट स्पॉट है। आज हम आपको फेमस शूटिंग स्पॉट के बारे में बताएंगे, जहां आप घूम फिर सकते हैं, साथ ही आप अपनी प्री-वेडिंग या शॉर्ट वीडियो शूट भी करवा सकते हैं।
जिस महल में स्त्री 2 की शूटिंग हुई थी, उसे भोपाल का ताजमहल कहा जाता है, और उसका नाम भी आगरा के ताजमहल पर रखा गया था। 120 कमरों वाले इस महल का इंटीरियर देखने लायक है। इसके अलावा इस्लाम नगर में भी स्त्री 2 की शूटिंग हुई थी और चंदेरी के राजपूती किले और महलों पर भी जरूर विजिट करें।
इसे भी पढ़ें- 25000 से कम में कर आएं 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC दे रहा है बजट फ्रेंडली ऑफर
मीनल रेजीडेंसी, ओरिएंटल कॉलेज और अपर लेक जैसे शानदार और खूबसूरत जगहों पर आरक्षण की शूटिंग हुई था। भोपाल जाएं तो यहां जरूर घूमने जाएं।
फिल्म राजनीति की शूटिंग भोपाल में हुई थी। भोपाल के बड़ा तालाब के वीआईपी रोड से लेकर मिंटो हॉल, मोतिया तालाब, इकबाल मैदान जैसी जगहें फिल्म के शूटिंग लोकेशन में शामिल हैं।
साल 2008 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म एक विवाह ऐसा भी की शूटिंग भी भोपाल में हुई थी। फिल्म में गौहर महल को दिखाया गया है, साथ ही पुराने भोपाल की सुंदरता को भी आप इस फिल्म में देख सकते हैं।
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी की शूटिंग भोपाल में हुई थी। सेल्फी फिल्म में भोपाल की ऐतिहासिक इमारतें, बड़ा तालाब और इकबाल मैदान में शूटिंग हुई है।
इसे भी पढ़ें- Rajasthan Tour Package: 10 दिनों में घूम आएं राजस्थान के ये 7 शहर, IRCTC दे रहा ऑफर
इस फिल्म में जो शाही महल दिखाया गया है वहां भूल भुलैया की शूटिंग हुई है, आप इस शाही महल पर जा सकते हैं। ये शाही महल मध्य-प्रदेश के ओरछा में है, इस महल के अलावा आपको और भी ऐतिहासिक और दार्शनिक स्थल यहां देखने को मिल जाएगी।