7 Jyotirlinga IRCTC Tour Package: यदि आपको ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने का मन है, लेकिन प्लान और पैकेज नहीं बन रहा है, तो IRCTC लाया है सस्ता ऑफर। इस पैकेज में आप 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे, वो भी सभी सुविधाओं के साथ।

Cheap IRCTC Tour Package for 7 Jyotirlingas: अगर आपको भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना है, तो IRCTC लाया है शानदार ऑफर। इस ऑफर में आप भारत के सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। 7 ज्योतिर्लिंग की ये यात्रा योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से शुरू होकर देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित प्रमुख 12 में से 7 ज्योतिर्लिंग और तीर्थ स्थलों तक यात्रियों को दर्शन करवाई जाएगी। IRCTC के द्वारा आयोजित ये यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है बल्कि यात्रियों को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव भी कराएगी, वो भी सुविधाओं के साथ।

ट्रैवल ड्यूरेशन और डेट

  • ड्यूरेशन- 11 रातें / 12 दिन
  • ट्रैवल डेट- 18 नवंबर 2025 से 29 नवंबर 2025
  • ट्रेन का नाम- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

इसे भी पढ़ें- IRCTC के शॉर्ट ट्रिप पैकेज, वाघा बॉर्डर से शिरडी तक सिर्फ 3 दिन में !

इन 7 ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन

  • ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (मध्य प्रदेश)
  • महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (उज्जैन, मध्य प्रदेश)
  • सोमनाथ ज्योतिर्लिंग (गुजरात)
  • द्वारकाधीश मंदिर एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेट द्वारका (गुजरात)
  • त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (नासिक, महाराष्ट्र)
  • भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र)
  • घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (औरंगाबाद, महाराष्ट्र)

पैकेज शुल्क (प्रति व्यक्ति)

केटेगरी वयस्क (Single/Double/Triple) बच्चा (5-11 साल)

कम्फर्ट (2AC) ₹54,390 ₹52,425

स्टैंडर्ड (3AC) ₹40,890 ₹39,260

इकॉनमी (SL) ₹24,100 ₹22,720

पैकेज में क्या-क्या शामिल है?

  • भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा (क्लास के अनुसार)
  • होटल/धर्मशाला में स्टे और वॉश एंड चेंज सुविधा के साथ
  • प्योर वेज फूड (सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना)
  • बस के माध्यम से सभी दर्शनीय स्थल, मंदिर, भ्रमण और ट्रांसफर की सुविधा
  • यात्रा बीमा मिलेगा।
  • टूर गाइड और IRCTC टूर मैनेजर की स्पेशल सर्विस
  • सभी टैक्स लागू होंगे

इसे भी पढ़ें- वाइफ-गर्लफ्रेंड या दोस्तों के साथ घूमने जाना है तो शानदार हैं भारत की ये 5 जगह

पैकेज में क्या शामिल नहीं है?

  • मंदिर/स्मारक एंट्री पीस, बोटिंग चार्ज।
  • गाइड या स्थानीय दर्शन के एक्स्ट्रा खर्च।
  • टिप्स, निजी खर्चे जैसे लॉन्ड्री, मिनरल वाटर, कोल्ड ड्रिंक आदि के शामिल नहीं है।

नोट: सिंगल बुकिंग पर यात्री को दूसरे यात्री के साथ रूम/बर्थ शेयर करना पड़ेगी।

इस पैकेज में रेलवे ने लगभग 33% तक की विशेष छूट दी है।