Travel Makeup Hacks: फ्लाइट के लिए मेकअप कैसे पैक करें? 5 ट्रैवल हैक्स से बचाएं स्पेस

Published : Aug 23, 2025, 09:40 PM IST
How to pack makeup for a flight Travel

सार

फ्लाइट ट्रैवल में मेकअप पैकिंग स्मार्ट होनी चाहिए। ज्यादा सामान लेकर चलना सिर्फ बोझ बढ़ाता है। छोटे पैकेट्स, मल्टी-यूज प्रोडक्ट्स और स्मार्ट हैक्स से आप न सिर्फ स्पेस बचाएंगी बल्कि बिना टेंशन के अपना मेकअप भी एंजॉय करेंगी।

ट्रैवल करना हर किसी को अच्छा लगता है, लेकिन फ्लाइट ट्रैवल के दौरान सबसे बड़ी टेंशन होती है मेकअप और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को कैसे पैक करें? क्योंकि एयरपोर्ट सिक्योरिटी (especially hand baggage rules), लिक्विड लिमिट और स्पेस मैनेजमेंट सबसे बड़ी प्रॉब्लम बन जाती है। कई बार हम ज्यादा पैक कर लेते हैं और फ्लाइट स्टाफ निकाल देता है या फिर बोतलें ट्रैवल के दौरान लीक हो जाती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप सेफ भी रहे और पैकिंग भी स्मार्ट लगे, तो ये 5 ट्रैवल-प्रूफ हैक्स आपके बहुत काम आएंगे।

ट्रैवल साइज पैकेजिंग में शिफ्ट करें

फ्लाइट में लिक्विड और जेल प्रोडक्ट्स की लिमिट सिर्फ 100 ml होती है। इसलिए आप अपने फाउंडेशन, सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर को ट्रैवल-साइज बोतल में डाल लें। ऑनलाइन या मार्केट में मिलने वाले मिनी ट्रैवल किट कंटेनर (mini travel kit containers) इस काम के लिए बेस्ट होते हैं। इससे न सिर्फ स्पेस बचेगा बल्कि हैंड बैगेज में भी प्रॉब्लम नहीं होगी। साथ ही फेस वॉश, टोनर और मेकअप रिमूवर को छोटे स्प्रे बोतल में डालें, इससे यूज करना आसान हो जाएगा।

और पढ़ें -  मानसून में बचे हैं अब कुछ दिन और, तो घूम आएं बजट में साउथ इंडिया के नजदीक ये 5 देश

ट्रैवल में पाउडर-बेस्ड मेकअप करें पैक

लिक्विड प्रोडक्ट्स फ्लाइट में सबसे रिस्की होते हैं क्योंकि प्रेशर के कारण लीक हो सकते हैं। इसलिए कंसीलर और फाउंडेशन की जगह कंसीलर स्टिक और कॉम्पैक्ट पाउडर पैक करें। ब्लश और हाइलाइटर लिक्विड के बजाय पाउडर फॉर्म में कैरी करें। इससे आपका मेकअप किट हल्का और डैमेज फ्री भी रहेगा।

ट्रैवल में मल्टी-यूज प्रोडक्ट्स रखें

ट्रैवलिंग में less is more का रूल अपनाएं। आप BB Cream के चुनें, ये फाउंडेशन, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन तीनों का काम करती है। लिप एंड चीक टिंट रखें, इसे आप लिपस्टिक, ब्लश और आईशैडो में इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही काजल पेन रखें, जिसे आईलाइनर, काजल और स्मोकी लुक के लिए एक ही प्रोडक्ट काफी है। इससे आपका मेकअप पाउच छोटा होगा और एक्स्ट्रा सामान ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

और पढ़ें -  भारत का हिडन पैराडाइज, हनीमून या फैमिली ट्रिप ये आइलैंड सबके लिए है बेस्ट

पैकिंग के लिए Zip Lock और Cotton Hack

अपने सभी लिक्विड प्रोडक्ट्स को zip lock pouch में पैक करें। अगर बोतल लीक भी हो जाए तो आपके कपड़े और बाकी सामान खराब नहीं होंगे। कॉमपैक्स पाउडर या आईशेडो पैलेट के बीच कॉटन या टिश्यू पेपर रखें ताकि फ्लाइट प्रेशर में ये टूटे नहीं।

ट्रेवलिंग में मेकअप ब्रश और स्पंज ऐसे रखें

सारे ब्रश को एक ब्रश रोल या पेन केस में पैक करें। Wet beauty blender (स्पंज) को कभी मत पैक करें, इसे पहले अच्छे से ड्राई करें। अगर चाहें तो सिर्फ 2-in-1 मल्टी ब्रेश पैक करें जो पाउडर और ब्लश दोनों के लिए काम आए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डेस्टीनेशन+टेंपल वेडिंग करना है? उत्तराखंड के ये 7 मंदिर है शादी के लिए परफेक्ट
2025 की सबसे हॉट ट्रैवल लिस्ट: ये 10 बजट ट्रिप हुईं धड़ाधड़ फुल बुक!