- Home
- Lifestyle
- Travel
- मानसून में बचे हैं अब कुछ दिन और, तो घूम आएं बजट में साउथ इंडिया के नजदीक ये 5 देश
मानसून में बचे हैं अब कुछ दिन और, तो घूम आएं बजट में साउथ इंडिया के नजदीक ये 5 देश
Cheap Foreign Trips Near South India: जल्द ही बारिश का मौसम खत्म होने वाला है और मानसून में छुट्टियों का प्लान बना रहे हैं? जानिए साउथ इंडिया से नजदीक 5 बजट-फ्रेंडली देश जहां आप कम खर्च में खूबसूरत नजारों, बीच और एडवेंचर का मजा ले सकते हैं।

मानसून में बचे हैं अब कुछ दिन और, तो घूम आएं बजट में साउथ इंडिया के नजदीक ये 5 देश
Under Budget South Indian Nearest Countries: मानसून का मौसम वैसे ही दिल को सुकून देने वाला होता है। बारिश की बूंदों के बीच हर जगह का नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है। अगर आप साउथ इंडिया में रहते हैं और सोच रहे हैं कि कम बजट में इंटरनेशनल ट्रिप किया जाए, तो अब समय है बैग पैक करने का। अच्छी बात ये है कि साउथ इंडिया से कई नजदीकी देश ऐसे हैं, जहां आप कम फ्लाइट किराए और बजट-फ्रेंडली पैकेज में घूम सकते हैं।
नेपाल
अगर आप नेचुरल और एडवेंचर लवर हैं तो नेपाल भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। हिमालयन व्यू, ट्रेकिंग, मंदिर और कैफे कल्चर के लिए नेपाल फेमस है। चेन्नई और बेंगलुरु से करीब 3 घंटे की फ्लाइट में यहां पहुंच सकते हैं और मात्र ₹20,000–₹30,000 के खर्च में आसानी से मैनेज हो सकता है।
बाली
इसके बाद आता है इंडोनेशिया का बाली। यह जगह कपल्स और हनीमून डेस्टिनेशन के लिए तो फेमस है ही, साथ ही मंदिर, झरने और बीच इसे और खास बनाते हैं। चेन्नई या बेंगलुरु से 5–6 घंटे की फ्लाइट में यहां पहुंच सकते हैं और कुल खर्च ₹30,000–₹45,000 तक होता है।
थाईलैंड
अगर आप नाइटलाइफ और बीच डेस्टिनेशन पसंद करते हैं, तो थाईलैंड आपके लिए सही रहेगा। बैंकॉक का नाइटलाइफ, फुकेत और पट्टाया के बीच, साथ ही मंदिर और टेस्टी स्ट्रीट फूड जरूर ट्राई करें। बेंगलुरु और चेन्नई से 3.5–4 घंटे की फ्लाइट से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं और ₹25,000–₹35,000 में पूरा ट्रिप कवर हो सकता है।
मालदीव
दूसरा शानदार बजट फ्रेंडली ऑप्शन है मालदीव। अगर आपको बीच लाइफ, स्कूबा डाइविंग और वॉटर विला का मजा लेना है, तो यह जगह परफेक्ट है। तिरुवनंतपुरम या कोच्चि से सिर्फ 1.5–2 घंटे की फ्लाइट में यहां पहुंच सकते हैं। बजट Resort या लोकल आइलैंड स्टे के साथ यहां का खर्च लगभग ₹30,000–₹40,000 तक आ सकता है।
श्रीलंका
सबसे पहले बात करते हैं श्रीलंका की। यह देश अपने मंदिरों, हरे-भरे चाय बागानों, खूबसूरत बीच और वाइल्डलाइफ सफारी के लिए मशहूर है। चेन्नई और कोच्चि से मात्र 1.5 घंटे की सीधी फ्लाइट लेकर यहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं और लगभग ₹25,000–₹35,000 में फ्लाइट, होटल और घूमने का खर्चा निकल जाता है।