Destination Wedding: डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना होगा पूरा, 3 अंडररेटेड प्लेस करें चूज

Published : Nov 07, 2025, 05:36 PM ISTUpdated : Nov 07, 2025, 05:37 PM IST
डेस्टिनेशन वेडिंग

सार

Underrated Destinations Wedding : अगर आपका सपना डेस्टिनेशन वेडिंग का है लेकिन बजट ज्यादा नहीं है, तो कुर्ग, गोकर्ण और सिक्किम जैसे शांत व खूबसूरत स्थान आपके लिए परफेक्ट हैं। यहां आप प्रकृति की गोद में सिंपल और यादगार शादी का आनंद ले सकते हैं।

अगर आपका सिंपल शादी के बजाय डेस्टिनेशन वेडिंग करने का मन है लेकिन बजट ज्यादा नहीं है, तो आप कुछ खास ऑप्शन चुन सकते हैं। सिर्फ गोवा या राजस्थान ही क्यों? भारत में ऐसे कई स्थान हैं, जहां पर आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर जीवन के खास पल को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं। कम चर्चित भारत के कुछ स्थान आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग को किसी खूबसूरत सपनों जैसा सुनहरा कर देगी। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्लेस के बारे में, जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं।

कुर्ग है डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट

 

कर्नाटक का कुर्ग पश्चिमी घाट में बसा है। यहां पर सुबह के समय धुंध, हरे भरे पेड़ पौधे और मन को सुकून देने वाले रिजॉर्ट देखते ही बनते हैं। अगर अब तक आप कभी कुर्ग नहीं गए हैं, तो यहां पर एक बार होकर आए और प्रकृति की सुंदरता महसूस करें। आप इस स्थान पर भी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते हैं। गोवा या राजस्थान के मुकाबले आपको यहां कम दाम में वेडिंग प्लान करने का मौका मिल जाएगा। अगर आप कुर्ग में मीडियम बजट के रिजॉर्ट बुक करते हैं और मिनिमम गेस्ट को बुलाते हैं, तो गोवा के मुकाबले कुर्ग में कम बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग हो जाएगी।

और पढ़ें: यहां देवता स्वयं आते हैं देव दिवाली मनाने, इस बार आप पहुंचे और देखें त्यौहार का जश्न

पेलिंग, सिक्किम

अगर आपको कंचनजंगा के प्राकृतिक दृश्य और पहाड़ ऊर्जा से भर देते हैं, तो आपको सिक्किम के पेलिंग का चुनाव डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए करना चाहिए। यहां पर ना तू आपको शोरगुल मिलेगा और ना ही भीड़। आप प्रकृति की सुंदरता के बीच अपने जीवन के सबसे खास पल को यादगार बना सकते हैं।

बीच वेडिंग के लिए चुनें गोकर्ण, कर्नाटक

अगर आपको बीच वेडिंग पसंद है लेकिन गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं कर पा रहे हैं, तो आप कर्नाटक का गोकर्ण चुन सकते हैं। गोकर्ण उन लोगों के लिए बेस्ट प्लेस है, जहां पर बिना भीड़ भाड़ के समुद्र के नजारों का मजा लिया जा सकता है। यहां पर समुद्र तट में झोपड़ियां को मंडप में बदल दिया जाता है और बिना फिल्टर के ही शादी के नजारे खूबसूरत दिखते हैं।

और पढ़ें: 83 की उम्र में लगाई बंजी जंप, बुजुर्ग महिला ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो देख दंग रह गई दुनिया

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू
रूस घूमना चाहते हैं? जानें बेस्ट टाइम और टॉप-10 डेस्टिनेशन