IRCTC Tour Package from Delhi: दिल्ली से शोघी तक 2 रात 3 दिन का एडवेंचर कैंपिंग टूर पैकेज। इको लग्जरी टेंट, पराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और कई एक्टिविटीज के साथ हिमालय की वादियों का लुत्फ उठाएं, यहां देखें पैकेज से जुड़ी डिटेल।
IRCTC Tour Package: बिजी जिंदगी से ब्रेक हर कोई चाहता है लेकिन ऑफिस से लीव लेना बहुत मुश्किल हो जाता है पर कहा जाए अब आप बिना छुट्टी केवल 2 रात और तीन दिन में कुछ ऐसा कर सकते हैं, जो हर किसी का सपना होता है। लंबी वेकेशन पर जाने का समय नहीं है तो आप आईआरसीटीसी का दिल्ली से शोघी तक पहला एडवेंचर और कैंपिंग टूर पैकेज देखें, जो आपको कम पैसों में बढ़िया एक्सपीरियंस दे सकता है।
दिल्ली से शोघी का टूर पैकेज
ये पैकेज दिल्ली से शुरू होगा। जहां आपको एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटल से पिक किया जाएगा। आप कीमत और पिक अप से जुड़ी डिटेल किए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com विजिट कर सकते हैं।
IRCTC टूर पैकेज डिटेल
पहले दिन
दिल्ली से हेल हिमालय केनिची के लिए प्रस्थान, जोकि 326 किलोमीटर दूर है। यहां तक पहुंचने में लगभग 8 घंटे का समय लगेगा।
Hail Himalayas में इको टूरिज्म बेस्ड लग्जरी टेंट्स में चेन-इन
दोपहर का लंच
इसके बाद वैली क्रॉसिंग, टायर वॉक, कमांडो नेट, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग,बर्मा ब्रिज, रोप वॉकिंग और रिंग वॉक-ट्रैंपोलिन संग जिप लाइन एक्टिविटीज
नोट- समय और उपलब्धता के हिसाब से IRCTC के टूर पैकेज में बदलाव संभव है। ये आर्टिकल बस यूजर्स की जानकारी के लिए है। कोई भी बुकिंग करने से पहले रेलवे की वेबसाइट पर जाकर प्राइस समेत अन्य चीजों की जांच स्वयं करें।