IRCTC की 'एडवेंचर एक्सप्रेस', पहाड़ों की पुकार, नाश्ते-डिनर संग टूर प्लान !

Published : Nov 26, 2025, 05:39 PM IST
IRCTC adventure tour packages

सार

IRCTC Tour Package from Delhi: दिल्ली से शोघी तक 2 रात 3 दिन का एडवेंचर कैंपिंग टूर पैकेज। इको लग्जरी टेंट, पराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और कई एक्टिविटीज के साथ हिमालय की वादियों का लुत्फ उठाएं, यहां देखें पैकेज से जुड़ी डिटेल। 

IRCTC Tour Package: बिजी जिंदगी से ब्रेक हर कोई चाहता है लेकिन ऑफिस से लीव लेना बहुत मुश्किल हो जाता है पर कहा जाए अब आप बिना छुट्टी केवल 2 रात और तीन दिन में कुछ ऐसा कर सकते हैं, जो हर किसी का सपना होता है। लंबी वेकेशन पर जाने का समय नहीं है तो आप आईआरसीटीसी का दिल्ली से शोघी तक पहला एडवेंचर और कैंपिंग टूर पैकेज देखें, जो आपको कम पैसों में बढ़िया एक्सपीरियंस दे सकता है।

दिल्ली से शोघी का टूर पैकेज

ये पैकेज दिल्ली से शुरू होगा। जहां आपको एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटल से पिक किया जाएगा। आप कीमत और पिक अप से जुड़ी डिटेल किए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com विजिट कर सकते हैं।

IRCTC टूर पैकेज डिटेल

पहले दिन

  • दिल्ली से हेल हिमालय केनिची के लिए प्रस्थान, जोकि 326 किलोमीटर दूर है। यहां तक पहुंचने में लगभग 8 घंटे का समय लगेगा।
  • Hail Himalayas में इको टूरिज्म बेस्ड लग्जरी टेंट्स में चेन-इन
  • दोपहर का लंच
  • इसके बाद वैली क्रॉसिंग, टायर वॉक, कमांडो नेट, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग,बर्मा ब्रिज, रोप वॉकिंग और रिंग वॉक-ट्रैंपोलिन संग जिप लाइन एक्टिविटीज
  • शाम की चाय और स्नैक्स
  • रात को बोनफायर, म्यूजिक संग हिमाचली डिनर
  • लग्जरी टेंट में नाइट स्टे

ये भी पढ़ें- सर्दी में उदयपुर का सनसेट मिस मत करो! IRCTC के साथ 3-दिन का जादुई सफर

दूसरे दिन

  • नाश्ते के बाद 15 किलोमीटर दूर ग्लाइ इन केन लिए प्रस्थान, यहां पर पैराग्लाइडिंग का मजा
  • पैराग्लाइडिंग के बाद चाय और स्नैक्स
  • चेक-आउट कर वापस Hail Himalayas रिटर्न
  • नाइट में बोनफायर और डिनर की सुविधा

ये भी पढ़ें- सेलेब्स की फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन क्यों बना Udaipur? जानें इसके Royal Secrets!

तीसरे दिन

  • नाश्ते के बाद Shiva Falls का मजा
  • दोपहर तक बैग पैकिंग और चेक आउट
  • लंच के साथ दिल्ली रवाना

पैकेज में क्या कुछ मिलेगा ?

  • आने-जाने के लिए वाहन की सुविधा
  • लग्जरी टेंट में 2 रात स्टे
  • 3 नाश्ता, 3 लंच और ब्रेकफास्ट
  • इवनिंग स्नैक्स
  • ट्रैवल इंश्योरेंस
  • टायर वॉक, कमांडो नेट, रैपलिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज
  • शिवा फॉल ट्रैक

पैकेज में क्या शामिल नहीं है?

  • फोन बिल और होटल में एक्स्ट्रा सर्विस लेना
  • कैमरा फीस, मॉन्यूमेंट एंट्री फीस
  • अतिरिक्त फूड लेने पर पैसे खुद देने होंगे
  • पैराग्लाइडिंग के चार्जेस भी खुद पे करने होंगे

नोट- समय और उपलब्धता के हिसाब से IRCTC के टूर पैकेज में बदलाव संभव है। ये आर्टिकल बस यूजर्स की जानकारी के लिए है। कोई भी बुकिंग करने से पहले रेलवे की वेबसाइट पर जाकर प्राइस समेत अन्य चीजों की जांच स्वयं करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू
रूस घूमना चाहते हैं? जानें बेस्ट टाइम और टॉप-10 डेस्टिनेशन