सर्दी में उदयपुर का सनसेट मिस मत करो! IRCTC के साथ 3-दिन का जादुई सफर

Published : Nov 25, 2025, 06:42 PM IST
irctc udaipur tour package

सार

IRCTC Tour Package: उदयपुर घूमने के लिए देखें IRCTC का बेस्ट टूर पैकेज, जहां पर आपकी एसी कार से लेकर होटल और घूमने-फिरने की सुविधा मिलती है। यहां देखें इस टूर प्लान को बुक करने से लेकर नियमों की पूरी डिटेल।

वीकेंड में घूमने का प्लान है लेकिन समझ नहीं आ रहा कहां जाए तो IRCTC का उदयपुर टूर पैकेज विजिट कर सकते हैं। गुलाबी सर्दी में झीलों का शहर घूमने का मजा ही कुछ और है। पिछोला लेक से सनसेट का मजा आपका दिल जीत लेगा। राजस्थान स्थित ये खूबसूरत शहर संस्कृति, इतिहास और खूबसूरती को एक साथ समेटे हुए हुए हैं। यहां देखें टूर पैकेज की पूरी डिटेल।

उदयपुर टूर पैकेज प्राइस

  • अगर आप तीन से चार लोग जा रहे हैं और Etios, Indigo Dzire करते हैं तो
  • स्टैंडर्ड- ₹10,930 प्रति व्यक्ति
  • डीलक्स -₹12,490 प्रति व्यक्ति
  • लग्जरी -₹13,790 प्रति व्यक्ति पड़ेगा।

5-6 लोग के लिए Innova या Tavera जैसी गाड़ी लेने पर-

  • स्टैंडर्ड का किराया- ₹7,350
  • डीलक्स ₹8,910
  • लग्जरी के लिए ₹10,210 रुपए प्रति पर्सन देने होंगे।

कीमत से जुड़ी डिटेल के लिए IRCTC की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सेलेब्स की फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन क्यों बना Udaipur? जानें इसके Royal Secrets!

उदयपुर में घूमने की जगह

  • पहले दिन- स्टेशन-बस स्टैंड और एयरपोर्ट से पिकअप
  • सिटी पैलेस
  • सहेलियों की बाड़ी
  • फतेहसागर झील में बोटिंग ( जिसका पैसा खुद देना होगा)
  • नाइट स्टे

दूसरे दिन

  • उदयपुर से एकलिंगजी
  • हल्दी घाटी भ्रमण
  • नाथद्वारा दर्शन
  • रात में उदयपुर वापसी
  • नाइट स्टे यहीं पर

तीसरे दिन

  • उदयपुर में नाश्ता
  • कुम्भलगढ़ फोर्ट की यात्रा
  • स्टेशन-बस स्टैंड पर ड्रॉप

ये भी पढ़ें- भारत जा रही हैं? पोलिश टूरिस्ट की ये 5 बातें जान लें-वीडियो वायरल

पैकेज में क्या सुविधाएं मिलेंगी ?

  • एसी कार द्वारा घूमना
  • ड्रॉप और पिकअप की सुविधा
  • 2 नाश्ते
  • एसी होटल में स्टे
  • टोल-पार्किंग और टैक्स

पैकेज में क्या शामिल नहीं है?

  • होटल स्टे के दौरान एक्स्ट्रा पानी बोतल, वॉशिंग की सुविधा पर पैसे खुद देने होंगे
  • कैमला शुल्क या कुछ खरीदने पर पैसे देने होंगे
  • डिनर और लंच की सुविधा नहीं है।

ध्यान देने वाली बातें

  • बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो 5-11 साल के बच्चों का आयु प्रमाण पत्र साथ रखें
  • बिना इस्तेमाल की सेवाओं का रिफंड नहीं है।
  • होटल की श्रेणी उपलब्धता के हिसाब से बदली जा सकती है
  • कैब का इस्तेमाल पूरे दिन नहीं बल्कि आइटनरी के हिसाब के हिसाब किया जा सकता है।

नोट- समय और उपलब्धता के हिसाब से IRCTC के टूर पैकेज में बदलाव संभव है। ये आर्टिकल बस यूजर्स की जानकारी के लिए है। कोई भी बुकिंग करने से पहले रेलवे की वेबसाइट पर जाकर प्राइस समेत अन्य चीजों की जांच स्वयं करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू
रूस घूमना चाहते हैं? जानें बेस्ट टाइम और टॉप-10 डेस्टिनेशन