भीड़-भाड़ से दूर, उत्तराखंड के इन ७ अनछुए हिल स्टेशनों में मिलेगा आपको सुकून और शांति का अहसास। पहाड़, जंगल, और ठंडी हवाओं के बीच बिताएं यादगार पल।
भीड़-भाड़ और ट्रैफिक से परेशान होकर इस बार बच्चों के साथ या फिर पार्टनर के साथ किसी एकांत, शांत और खूबसूरत जगह पर समय बिताना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ खास जगह लाए हैं। अगर आप चाहते हैं ऑफिस की चिक-चिक, ट्रैफिक और शोर से दूर एक शांत, सुरम्य हिल स्टेशन पर छुट्टियां मनाना, तो उत्तराखंड और आसपास के ये 7 hidden Hill Station आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं। यहाँ मिलेगा पहाड़ों की ताजगी, जंगलों की खुशबू और मन को छू लेने वाली ठंडक।
1. Lansdowne – शांत और हरा-भरा सैनिक शहर
खासियत: गढ़वाल राइफल्स का मुख्यालय, स्वच्छ और शांत वातावरण, ब्रिटिश कालीन आर्किटेक्चर।