Mother's Day को बनाएं खास, मॉम के साथ इन 3 जगहों पर करें सैर

Published : Apr 28, 2025, 07:34 PM ISTUpdated : Apr 28, 2025, 07:37 PM IST

3 Places with Mom: मदर्स डे पर माँ को घर के कामों से छुट्टी दें और घुमाने ले जाएँ! नैनीताल, ऊटी या उदयपुर - कई खूबसूरत जगहों का विकल्प। माँ के लिए यादगार तोहफा और परिवार के साथ खुशनुमा पल।

PREV
15
मदर डे को बनाएं खास

हमें जन्म देने से लेकर हमारी सभी जरूरतों का ख्याल रखने तक...मां हमारे लिए बहुत कुछ करती है, अपनी जरूरतों को भूलकर वह हमारी हर ख्वाहिश पूरी करती है। लेकिन उनका ख्याल रखना और उसकी ख्वाहिशों को पूरा करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। रविवार को स्कूल और ऑफिस से हम सभी की छुट्टी होती है, लेकिन हमारी मां को घर के कामों से कभी छुट्टी नहीं मिलती।

25
मां के साथ घूमने का करें प्लान

तो इस मदर्स डे पर आप अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं। इससे वह खास महसूस करेंगी और उन्हें कुछ समय के लिए रोजमर्रा के कामों से छुट्टी भी मिलेगी। वैसे तो मां को घुमाने या उन्हें खास महसूस कराने के लिए कोई खास दिन नहीं होता, लेकिन व्यस्त जीवनशैली के कारण समय निकाल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए मदर्स डे पर अपनी मां और परिवार के साथ ट्रिप प्लान करना बेहतर विकल्प है।

35
नैनीताल

अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं, तो आप नैनीताल घूमने जा सकते हैं। यहां पहुंचने में आपको 5 से 6 घंटे लग जाएंगे। यह जगह बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां आपको नैनी झील में बोटिंग करने का मौका मिलेगा। साथ ही स्नो व्यू पॉइंट से नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है। नैनी पीक यहां की सबसे ऊंची चोटी है, यहां से नजारा बेहद अद्भुत दिखता है। इसके साथ ही आप नैना देवी मंदिर और हनुमानगढ़ी घूमने जा सकते हैं। साथ ही पास में ही पंगोट और शांगढ़ बेहद खूबसूरत गांव हैं। अगर आप प्रकृति की खूबसूरती के बीच किसी शांत जगह पर समय बिताना चाहते हैं तो यहां भी जा सकते हैं।

45
ऊटी

अगर आप साउथ में कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो ऊटी भी बेस्ट रहेगा। भारत के तमिलनाडु राज्य के नीलगिरि जिले में स्थित यह शहर बेहद खूबसूरत है। यहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती बेहद अद्भुत है। गर्मियों में यहां घूमने के लिए मार्च से जून का समय सबसे अच्छा है। यहां आप ऊटी झील, ऊटी बॉटनिकल गार्डन, ऊटी टॉय ट्रेन और ऊटी रोज गार्डन जैसी जगहों पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप डोड्डाबेट्टा पीक, पैकरा झरना, पैकरा झील, एवलांच झील और एमराल्ड झील जैसी प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर जगहों पर जा सकते हैं। यहां का डियर पार्क भी काफी मशहूर है।

55
उदयपुर

आप उदयपुर जा सकते हैं। इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है। यहां आपको खूबसूरत झीलों और शानदार महलों को देखने और वहां की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा। यहां आप पिछोला झील, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस, दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन, फतेह सागर झील, जयसमंद झील, सहेलियों की बाड़ी, गुलाब बाग और चिड़ियाघर, जग मंदिर पैलेस, बड़ा महल, महाराणा प्रताप स्मारक, भारतीय लोक कला संग्रहालय, अमराई घाट, लेक पैलेस, बागोर की हवेली, फतेह सागर झील, कुंभलगढ़ किला और जगत निवास जैसी कई जगहों पर जा सकते हैं। इसके अलावा आपको जवाहर नगर में रोपवे की सवारी करने का मौका मिलेगा।

Read more Photos on

Recommended Stories