ये नंबर नहीं हैं आम इनके पीछे छिपी है मौत, भूलकर भी कभी न करना Call

Published : May 22, 2025, 09:46 AM IST

Most Haunted phone numbers in the world: भूत-प्रेत की कहानियाँ तो आपने खूब सुनी होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ नंबर डायल करने से भूतों से कनेक्ट हो सकते हैं? आइए जानते हैं इन रहस्यमयी नंबरों के पीछे की डरावनी कहानियां।

PREV
17
हर कोई कर रहा फोन का इस्तेमाल
आजकल मोबाइल फ़ोन हमारी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन गया है। ऑफिस के काम से लेकर घर के सामान की खरीदारी तक, सब कुछ मोबाइल से ही होता है। आज की स्थिति में लोग मोबाइल के बिना रह ही नहीं सकते।
27
दुनिया के सबसे डरावने फोन नंबर
क्या आपको पता है दुनिया में कुछ मोबाइल नंबर ऐसे हैं जिन पर बैन लगा हुआ है? माना जाता है कि ये नंबर शापित हैं। अगर आप गलती से भी इन्हें डायल कर दें, तो भूत से बात हो सकती है। अलग-अलग देशों में ऐसी मान्यताएं हैं। सच है या झूठ, ये तो पता नहीं, लेकिन लोगों का मानना यही है।
37
फोन आते ही दिखाई देने लगते हैं भूत
कहते हैं "12074042604" इस नंबर पर कॉल करने वालों को भूत दिखाई देने लगते हैं। ये हमारे देश का नंबर तो नहीं है, किस देश का है ये जानकारी नहीं है।
47
जापान का सबसे डरावना नंबर
जापान में माना जाता है कि "09044444444" ये नंबर बुरी शक्तियों से जुड़ा है। इसे डायल करने पर अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती हैं। कहा जाता है कि ये भूत की आवाज होती है।
57
यूके का डरावना फोन नंबर
1970 के दशक में, "20202020" ये नंबर यूके के फ़ोन बूथ से मुफ्त में मिलता था। कॉल करने पर एक महिला की डरावनी चीख सुनाई देती थी, ऐसी खबरें फैली थीं।
67
थाईलैंड में भी लोग नहीं करते इस नंबर पर फोन
थाईलैंड में "999-9999" इस नंबर को भी शापित माना जाता है। कहते हैं अगर आप आधी रात को इस नंबर पर कॉल करें तो आपकी मुराद पूरी हो जाती है, लेकिन कॉल करने वाले की मौत हो जाती है।
77
बुल्गारिया में फोन आने के बाद मौत
बुल्गारिया में "0888-888-888" ये नंबर कई मौतों से जुड़ा हुआ है। कहते हैं इस नंबर पर कॉल करने या इससे कॉल रिसीव करने के बाद लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत हो जाती थी, जिससे लोगों में इस नंबर का खौफ था।
Read more Photos on

Recommended Stories