Elephant Rock Waterfall: तनहुं का अनोखा अजूबा, एक झलक में कहेंगे वाह! ऐसा वॉटरफॉल कहीं और नहीं

Published : Oct 03, 2025, 01:04 PM IST
Elephant Rock Waterfall

सार

Elephant Face Waterfall Nepal: नेपाल के पोखरा, जानकी जी मंदिर जनकपुर और काठमांडु के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन आज आपको यहां के हहिडन जेम एलीफेंट रॉक झरना के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देखकर अगर आपके मुंह से अद्भुत नहीं निकला तो क्या कहना।

Aina Pahara Jharana: हालही में जेनजी के विद्रोह के बाद नेपाल सुर्खियों में था, और हर कोई सिर्फ नेपाल के बारे में ही बात कर रहा था, चाहे वो नेपाल का कल्चर हो, खाना हो पहनावा हो या आभूषण बीते दिन नेपाल की चर्चा हर कहीं हो रही थी। इन सब में नेपाल के टूर, ट्रेवल और फेमस डेस्टिनेशन भी लोगों के बीच निकलकर आया। नेपाल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर देश है और यहां का हर कोना अपने चाहने वालों के लिए कुछ नया सरप्राइज लेकर आता है। लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ से दूर शांत और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं, तो तनहुं जिले में स्थित ऐना पहाड़ा झरना (Aina Pahara Jharana) आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यह झरना काठमांडू से लगभग 115–120 किमी की दूरी पर है और इसकी सबसे खास बात यह है कि यहां की चट्टानें हाथी के चेहरे जैसी दिखाई देते हैं। चट्टानों की चहरे देख ऐसा लगेगा मानों कोई हाथी लेटा हुआ है तो कोई बैठा हुआ। हूबहू हाथी की तरह दिखने वाले इन चट्टानों और यहां के खूबसूरत झरने को देखना किसी चमत्कार और सुंदरता को देखने से कम नहीं है।

हाथी के चेहरे जैसी चट्टान

झरने के चारों ओर फैली हरियाली और पहाड़ों की ठंडी हवाओं के बीच यह प्राकृतिक संरचना वाकई किसी जादू सी लगती है। पानी की धार चट्टानों से टकराकर नीचे गिरती है और सामने से देखने पर यह एक विशाल हाथी का चेहरा दिखाई देता है। यह दृश्य इतना असली लगता है कि हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है कि प्रकृति कितनी अद्भुत कलाकार हो सकती है। देखने में ये ऐसा लगता है कि किसी कलाकार ने झरने के बीच पत्थरों को तोड़कर हाथी का आकार दिया हो।

इसे भी पढ़ें- Long Weekend Trip: अक्टूबर में घूम आएं नॉर्थ ईस्ट की ये 5 जगह, 15K हो जाएगी पूरी मौज

शांत और ऑफबीट डेस्टिनेशन

अगर आप शांति पसंद है और टूरिस्ट भीड़ से दूर किसी ऑफबीट जगह पर घूमना चाहते हैं, तो एलीफैंट रॉक वॉटरफॉल देखने आपको लाइफ में एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां की वादियां, पहाड़ों की ठंडक और पानी की कल कल करती हुई मधुर आवाज एक मेडिटेटिव माहौल क्रिएट करती है। यह जगह फोटोग्राफी के लिए भी बेस्ट है, क्योंकि यहां का हर एंगल इंस्टाग्राम-शॉट्स, वीडियो, फोटो के लिए बेस्ट है।

एडवेंचर और ट्रेकिंग का मजा

झरने तक पहुंचने के लिए एक छोटा ट्रैक करना पड़ता है, जो फन और एडवेंचर से भरा होता है। रास्ते में आपको स्थानीय गांव, खेत और पहाड़ी नजारों का आनंद मिलेगा। इस ट्रैक के दौरान ठंडी हवा और हरे-भरे पेड़ आपका स्वागत करते हैं, जिससे यह एक्सपीरियंस और भी यादगार बन जाता है।

इसे भी पढ़ें- Traveller Story: नौकरी छोड़ साइकिल पर दुनिया घूमने निकला ये शख्स, करेंगे 40000 किमी का वर्ल्ड टूर

नेचर लवर के लिए बेस्ट है ये डेस्टिनेशन

चाहे आप एडवेंचर के शौकीन हो, या नेचर लवर या सिर्फ फोटोग्राफी, रील शूट या वीडियो बनाने के लिए घूमने वाले ट्रैवल ब्लॉगर एलीफेंट रॉक वॉटरफॉल हर किसी को कुछ न कुछ खास देता है। यह जगह आपको शहर की भीड़भाड़ से दूर शांति और नेचर की खूबसूरती का अनोखा अनुभव देती है, साथ ही हाथी की तरह दिखने वाले चट्टान आपके लिए आज तक के बेस्ट व्यू भी हो सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप
भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च