Traveller Story: नौकरी छोड़कर जोश रीड अपने सपने को पूरा करने निकल पड़े, वो भी साइकिल से। इंग्लैंड के लिवरपूल में रहने वाले जोश 40,000 किमी की यात्रा करके पूरी दुनिया घूमेंगे।
World Tour With Cycle: दुनिया को देखने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन बहुत ही कम लोग उसे पूरा कर पाते हैं। लेकिन इंग्लैंड के लिवरपूल में रहने वाले 35 साल के जोश रीड (Josh Read) ने अपने सपने को पूरा करने की ठानी और निकल पड़े साइकिल से दुनिया घूमने के लिए। उन्होंने अपनी आरामदायक नौकरी छोड़ दी और वो 40,000 किमी का सफर तय करने के लिए निकल पड़े हैं।
40,000 किलोमीटर की साइकिलिंग
जोश पेशे से ट्री सर्जन थे। लेकिन उनका सपना दुनिया को करीब से देखने का हमेशा से था। इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने यह अनोखा कदम उठाया। वो करीब 40,000 किलोमीटर (25,000 मील) साइकिल से तय करेंगे, जो धरती की परिधि के बराबर है। दिलचस्प बात यह है कि वह कोई प्रोफेशनल साइकिलिस्ट नहीं हैं। उन्होंने यात्रा की शुरुआत आठ हफ्ते पहले नीदरलैंड्स से की थी और अब तक जर्मनी, फ्रांस, इटली, क्रोएशिया और स्लोवेनिया जैसे कई देशों से गुजर चुके हैं।
इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर सफर की कहानी
जोश अपने सफर को Instagram और TikTok पर लगातार शेयर कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 15,000 फॉलोअर्स हैं। उनका कहना है कि मैं साइकिलिस्ट नहीं हूं, लेकिन रोमांच मेरा जुनून रहा है। मैंने 10 साल तक मिलिट्री में काम किया है, अफगानिस्तान में भी कुछ वक्त तक रहा। अब दुनिया को धीमी रफ्तार से देखने निकला हूं।
और पढ़ें: ट्रैवल इनफ्लुएंसर ने किया आगाह, स्विट्जरलैंड जाए तो न करें ये गलतियां वरना पड़ेगा महंगा
परिवार और लोगों का सपोर्ट
शुरुआत में उनके परिवार को चिंता थी कि जोश किन देशों से गुजरेंगे और कैसे वो इतने किलोमीटर की यात्रा करेंगे। लेकिन अब सब उनका पूरा साथ दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें प्रेरणादायक कह रहे हैं। जोश कहते हैं कि मैं फॉलोअर्स की गिनती से ज्यादा इस बात से खुश हूं कि लोग मेरे सफर से हिम्मत जुटा रहे हैं। अगर मैं कर सकता हूं, तो और लोग भी अपने सपनों का पीछा कर सकते हैं।
फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं
जोश बताते हैं कि फिटनेस के मामले में मुझे इससे कोई खास परेशानी नहीं है। हम बस सड़क पर ही फिट हो जाएंगे। हमारे पास बहुत समय है, इसके लिए तीन साल। जब मैं सऊदी अरब में हफ्तो तक अकेले रहूंगा, रेगिस्तान में साइकिल चलाऊंगा, तो यह मानसिक पक्ष होगा।
जोश के यात्रा की प्लानिंग
जर्मनी, फ्रांस, इटली, क्रोएशिया और स्लोवेनिया साइकिल से घूम चुके जोश अब इस्तांबुल से तुर्की, जॉर्डन और ओमान जाएंगे। फिर ओमान से श्रीलंका और भारत होते हुए नेपाल पहुंचेंगे। इसके बाद उनका सफर साउथ ईस्ट एशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका से होता हुआ साउथ अमेरिका तक जाएगा।
इसे भी पढ़ें: World Tourism Day: होगा 1 लाख से कम में फॉरेन ट्रिप का सपना पूरा, स्मार्ट प्लानिंग से यूरोप का भी लें मजा
