Switzerland Trip: विदेश घूमने जाएं तो हर चीज सोच समझकर करना पड़ता है, चाहे वो घूमना फिरना हो या पैसा खर्च करना। ऐसी ही बात स्विट्जरलैंड की है, जहां अगर आप ये गलतियां करते हैं, तो न सिर्फ आपके एक्स्ट्रा पैसे खर्च होंगे, बल्कि पुलिस भी पकड़ सकती है।
Switzerland Travel Mistakes to Avoid: स्विट्जरलैंड जाना हर ट्रैवलर का ड्रीम डेस्टिनेशन होता है, बर्फ से ढकी पहाड़ियां, झीलों का जादू और यहां की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है। लेकिन, यहां घूमने का मजा तभी दोगुना होता है जब आप सही और पूरी प्लानिंग के साथ जाएं। कई बार छोटी-छोटी गलतियां ट्रिप को खराब कर सकती हैं और आपको काफी महंगा भी पड़ सकता है। ऐसे में इंस्टाग्राम पर एक ट्रैवल इनफ्लुएंसर (Ishita Mehta ghoomti_firti_foodie) ने अपने एक्सपीरियंस से कुछ ऐसी कॉमन गलतियों के बारे में बताया है जिन्हें स्विट्जरलैंड घूमते समय बिल्कुल नहीं करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं विस्तार से-
स्विस ट्रैवल पास न लेना
अगर आप स्विट्जरलैंड में कई जगहों और म्यूजियम जाने का प्लान बना रहे हैं, तो स्विस ट्रैवल पास जरूर खरीदें। इसमें आपको टिटलिस, मैटरहॉर्न और ग्रिंडेलवाल्ड जैसी जगहों पर 50% तक की छूट मिलती है। पास न लेने पर आपकी जेब पर एक्स्ट्रा भार पड़ सकता है।
पहाड़ों पर जाने से पहले वेबकैम चेक न करना
स्विट्जरलैंड में मौसम तेजी से बदलता है। पहाड़ों पर जाने से पहले हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर वेबकैम देखकर तय करें कि वहां विजिट करना सही रहेगा या नहीं। इससे आपका समय और पैसा दोनों बचेंगे।
इसे भी पढ़ें- इस गांव में बसने के लिए मिलेंगे 50 लाख लेकिन सख्त हैं शर्तें
एक्स्ट्रा लेयर कपड़े न रखना
मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन पहाड़ों पर जाते ही ठंडक कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए जैकेट, स्वेटर और गर्म कपड़े हमेशा बैग में साथ रखें।
स्टेशन/ट्रेन में फ्री वॉशरूम यूज न करना

स्विट्जरलैंड में पब्लिक टॉयलेट्स अक्सर पेड होते हैं। इसलिए हमेशा ट्रेन या स्टेशन पर मौजूद फ्री वॉशरूम का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके बहुत से पैसे बचेंगे।
रिफिलेबल वॉटर बॉटल न रखना
यहां के नल का पानी साफ और पीने लायक होता है (जहां 'not for drinking' लिखा हो वहां छोड़कर)। अगर आपके पास रिफिलेबल बोतल होगी तो आपको पानी पर अलग से खर्च नहीं करना पड़ेगा। बहुत से लोग काफी पैसा सिर्फ पानी खरीदने में बर्बाद कर देते हैं।
बस-ट्रेन के छोटे स्टॉप पर उतरने का तरीका न जानना
स्विट्जरलैंड में छोटे स्टॉप पर बस और ट्रेन तभी रुकते हैं जब आप 'स्टॉप' बटन दबाते हैं। इसे भूलने पर जहां जाना चाहते हैं, वहां से आगे निकल जाएंगे अगर आपको समझ न आए तो साथ चल रहे लोक यात्री से भी इसके बारे में पूछ सकते हैं।
महंगे रेस्टोरेंट में स्नैक्स खरीदी
कोऑप और मिग्रोस जैसी दुकानों से स्नैक्स और रेडी-टू-ईट फूड खरीदना सबसे किफायती और अच्छा ऑप्शन है। यहां से आप कम दाम में बहुत सारे स्नैक्स मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- इस दश में हर 7 में से 1 शख्स है करोड़पति, जानें इनके अमीर बनने का राज
पासपोर्ट साथ न रखना
ट्रेन में अक्सर टीसी स्विस पास के साथ पासपोर्ट भी चेक करते हैं। इसलिए पासपोर्ट हमेशा अपने साथ ही रखें, ताकि परेशानी न हो।
ट्रेन में गलत व्यवहार करना
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में डिसिप्लिन बहुत सख्त है। ट्रेन की सीट पर पैर रखने पर आपको फाइन देना पड़ सकता है। इसी तरह, ट्रेन के जिस क्लास (1st या 2nd) का टिकट लिया है, उसी क्लास के कोच में बैठें, वरना महंगा फाइन भी भरना पड़ सकता है।
पहाड़ों पर देर से जाना
जितना जल्दी सुबह जाएंगे, उतना ही भीड़ से बचकर आराम से पहाड़ों का नजारा और मजा ले पाएंगे। खासतौर पर टिटलिस पर 10 बजे के बाद भीड़ बहुत बढ़ जाती है, इसलिए जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी पहाड़ों पर जाकर मस्ती या फोटो शूट कर आएं।
पहाड़ों पर खाना-पानी न ले जाना
ऊपर पहाड़ों पर बने रेस्टोरेंट्स में खाने-पीने पर खर्चा काफी महंगा होता है। इसलिए पहले से पानी की बोतल और खाना साथ रखें, ताकि एक्स्ट्रा और ज्यादा पैसे खर्च न हो।
गलत करेंसी और पावर प्लग ले जाना
स्विट्जरलैंड में करेंसी 'स्विस फ्रैंक' (CHF) चलती है, यूरो नहीं। साथ ही यहां टाइप C और J पावर प्लग यूज होते हैं। गलत प्लग लाने पर आपको एडाप्टर लेना पड़ेगा।
