Free food train in India: ट्रेन में गरमा-गरम खाना तो तभी मिलता है जब टिकट बुक करते वक़्त पैसे दिए हों। लेकिन हमारे भारत में एक ख़ास ट्रेन है जो अपने पैसेंजर्स को बिलकुल मुफ़्त में खाना देती है।
देश की लाइफलाइन कहे जाने वाला भारतीय रेलवे रोज़ाना करीब 2.5 करोड़ लोगों को उनके मंज़िल तक पहुँचाता है। सुपरफास्ट से लेकर लग्ज़री ट्रेनों तक, 13,000 से ज़्यादा ट्रेनें इस विशाल नेटवर्क पर दौड़ती हैं। लेकिन, इन हज़ारों ट्रेनों में, एक ट्रेन अपनी अनोखी सर्विस के लिए जानी जाती है। जी हाँ, ये ट्रेन अपने पैसेंजर्स को मुफ़्त में खाना देती है।
26
भारत की फेमस सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन
ज़्यादातर लोगों को इस ट्रेन के बारे में पता नहीं होगा। हम बात कर रहे हैं सचखंड एक्सप्रेस (Sachkhand Express) ट्रेन नंबर 12715 की। ये भारतीय रेलवे की इकलौती ट्रेन है जो सफर के दौरान पैसेंजर्स को नाश्ते से लेकर रात के खाने तक, सबकुछ मुफ़्त में देती है। ये ख़ास ट्रेन देश के दो अहम धार्मिक स्थलों को जोड़ती है। एक है पंजाब के अमृतसर में स्थित श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) और दूसरा महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित श्री हज़ूर साहिब गुरुद्वारा।
36
29 सालों से श्रद्धालुओं को दे रही सुविधाएं
पिछले 29 सालों से ये ट्रेन इन दो पवित्र स्थलों के बीच सिख श्रद्धालुओं और दूसरे यात्रियों को लेकर चल रही है और पूरे सफर में मुफ़्त लंगर (खाना) देती है। जहाँ बाकी ट्रेनों में यात्रियों को खाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं, वहीं सचखंड एक्सप्रेस में ये सर्विस बिलकुल मुफ़्त है।
46
सचखंड एक्सप्रेस की खासियत
सचखंड एक्सप्रेस करीब 33 घंटे में लगभग 2,000 कि.मी. का सफर तय करती है और इस दौरान 39 स्टेशनों पर रुकती है। सफर के दौरान, 6 मुख्य स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लंगर का इंतज़ाम किया जाता है। इन स्टेशनों में नई दिल्ली, भोपाल, परभणी, जालना, औरंगाबाद और मराठवाड़ा शामिल हैं। यात्री आराम से खाना खा सकें, इसके लिए ट्रेन के रुकने का समय तय किया गया है।
56
आखिर क्यों खास है सचखंड एक्सप्रेस
लंगर का मेनू बदलता रहता है, लेकिन आमतौर पर इसमें कढ़ी-चावल, छोले-चावल, दाल, खिचड़ी और आलू-गोभी जैसी सब्ज़ियाँ होती हैं। इस पूरी सर्विस का खर्च गुरुद्वारों को मिलने वाले दान से चलता है। मज़ेदार बात ये है कि इस पवित्र लंगर सेवा का लाभ उठाने के लिए इस ट्रेन में जनरल कोच से लेकर एसी कोच तक के यात्री अपने बर्तन साथ लाते हैं। ये ट्रेन सिर्फ़ एक सवारी नहीं, बल्कि आस्था और सेवा का एक चलता-फिरता प्रतीक है।
66
सचखंड एक्सप्रेस कैसे बुक करें ?
Sachkhand Express की सवारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आप IRTC की ऑफिशियल वेबसाइट, या फिर Paytm, MakeMyTrip, Goibibo, RedBus, Ixigo जैसे एप्स की मदद से टिकट बुक कर सकते हैं। ये ट्रेन ज्यादातर अमृतसर या नांदेड़ से चलती है। आप आने-जाने के लिए इसे बुक करें। इस ट्रेन में जनरल से एसी के कोच हैं। जिसे आप पसंद के अनुसार चुनें। अगर तत्काल टिकट चाहिए तो ये काम केवल एक दिन पहले हो सकता है। जहां आपको जल्द से जल्द प्रोसेस कंप्लीट करना होता है। ट्रेन के अधिकतम 4 टिकट बुक कर सकते हैं।