भोपाल हादसा: नाव से कूदे लोग डूब रहे थे, इस युवक से वो मंजर देखा नहीं गया

मध्य प्रदेश के भोपाल में शुक्रवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो नावें पलटने से 11 लोगों के डूबने से मौत हो गई थी। हादसे के वक्त यह शख्स वहां मौजूद था। जब लोग डूबते हुए जान बचाने चिल्लाए, तो यह शख्स वो खौफनाक मंजर नहीं देख सका। लोगों की जिंदगियां बचाने उसने अपनी जान दांव पर लगा दी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2019 7:47 AM IST / Updated: Sep 14 2019, 01:26 PM IST

भोपाल. शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन चल रहा था। युवा जोश-खरोश के साथ गणेशजी को विदाई देने आए थे। इसी दौरान एक प्रतिमा विसर्जित करते वक्त नाव डगमगाने लगी। इस नाव पर सवार युवक जान बचाने दूसरी नाव पर कूदें। लेकिन दोनों नावों का संतुलन बिगड़ गया और वे पलट गईं। इस हादसे 11 युवकों की मौत हो गई थी। घटना में और भी युवक तालाब में डूब रहे थे। लेकिन इस शख्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए 8 लोगों को बाहर खींच लाया। यह शख्स है नितिन बाथम।

यह भी पढ़ें


भोपाल नाव हादसा: 20 सेकंड में गणेश प्रतिमा के संग ही तालाब में डूब गए 11 लोग

गणेश विसर्जन में गए बेटे परवेज का मां करती रही इंतजार, रोते हुए बोली-पहले पति गया अब बेटा भी चला गया

भोपाल हादसा: गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटी, 11 की मौत, सामने आया शॉकिंग वीडियो


तालाब के किनारे खड़े होकर विसर्जन देख रहे थे नितिन...
नितिन बताते हैं कि घटना के वक्त वे तालाब के किनारे खड़े होकर प्रतिमाओं का विसर्जन देख रहे थे। जब अंधेरे में नाव पलटने के बाद लोगों को डूबते देखा, तो उन्होंने आसपास खड़े लोगों को फौरन वहां तक नाव लाने को बोला और खुद तालाब में छलांग लगा दी। जो युवक तैरना जानते थे, उन्हें छोड़कर नितिन उन युवकों को बचाने पहुंचे, जो डूब रहे थे। इस बीच कुछ लोग नाव लेकर बीच में पहुंच गए। इस तरह 8 युवकों को बचा लिया गया। हालांकि नितिन को अफसोस है कि अगर उनके साथ कुछ लोग और पानी में कूद जाते, तो कुछ और युवकों की जान बच सकती थी।

भाजपा नेता ने की वीरता पुरस्कार की मांग
भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल कोठारी ने नितिन के साथ फोटो ट्वीट करते हुए उसे वीरता पुरस्कार देने की मांग की है। कोठारी ने मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित मोदी से भी इस युवक को वीरता पुरस्कार और नौकरी देने की मांग की है।

 

Share this article
click me!