सार
भोपाल में छोटा तालाब के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार तड़के बप्पा को विसर्जित करने के दौरान एक नाव पलटने से भीषण हादसा हो गया। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। इस भयानक हादसे में एक 12 साल के बच्चे परवेज खान की भी मौत हो गई।
भोपाल. पूरे देश में गणेशउत्सव के अंतिम दिन गरुवार को धूम-धाम और जयकारों के साथ बप्पा का विसर्जन किया गया। लेकिन राजधानी में छोटा तालाब के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार तड़के बप्पा को विसर्जित करने के दौरान एक नाव पलटने से भीषण हादसा हो गया। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।
मां रोते हुए कह रही एक ही बात
इस दर्दनाक हादसे का शिकार एक 12 साल का मासूम बच्चा परवेज खान भी हो गया। मासूम की मां रोते हुए बार-बार एक ही सवाल कर रही है कोई तो मेरे बेटे को लेकर आओ। वो मुझसे कहकर गया था मैं गणेज विसर्जन में जा रहा हूं थोड़ी देर हो जाएगी। लेकिन वो नहीं आया, पहले मेरा पति छोड़कर चला गया और अब बेटे ने भी मेरा साथ छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक परवेज के पिता सईद के 6 साल पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक मजदूरी करके घर के खर्चे में सहयोग करता था।
5 साल से कर रहा था गणेश जी की स्थापना
आसपास के लोगों ने बताया कि परवेज हर साल मुहल्ले के गणेश उत्सव में शामिल होता था। वो करीब पांच साल से इस कार्यक्रम भाग ले रहा था। उसको जो भी काम दिया जाता था वह पूरी ईमानदारी से उसको पूरा करता था। वह बप्पा के विसर्जन को लेकर बहुत खुश था। गुरुवार को वह अपने बचपन के दोस्तों के साथ छोटे तालाब जो फिर वापस नहीं आया।