मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मासूम की लाश के टुकड़ों को समेटकर लाना पड़ा।
खरगोन. मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक खेत में बम फटने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मासूम के चीथड़े हो गए। इतना भयाभय मंजर था लोगों को मासूम की लाश के टुकड़ों को समेटकर लाना पड़ा।
मासूम को बिखरे हुए चीथड़े...
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा खरगोन जिले के बलवाड़ा इलके में सीआईएसएफ कैंप के पास सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुई। जहां मोहित अपने पिता सुरेश के साथ खेत पर गया था। लेकिन कुछ देर बाद पास में काम करने वालों को धमाके की तेज आबाज सुनाई दी। जब उन्होंने जाकर देखा तो मोहित के चीथड़े बिखरे हुए थे। जबकि उसके पिता सरेश बेसुध पड़ा था।
एक्सपर्ट कर रहे हैं बम ब्लास्ट की जांच
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी शैलेंद्र श्रीवास्तव एफएसएल की टीम के साथ पहुंचे। जहां उनको स्पाट पर मेटल के टुकड़े मिले। वहीं एसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि यहीं पास में सीआईएसएफ कैंप है। उन्होंने बताया कि यहां ग्रेनाड ब्लास्ट हुआ है। जांच के दौरान अधिकारी ने बताया कि फायरिंग के दौरान टूटे हुए ग्रेनाड को बच्चा खेलते-खेलते उठाकर लाया होगा और उसको छीलने पर यह धमाका हो गया। हालांकि उन्होंने बताया कि यह एरिया प्रतिबंधित है, यहां से कोई कैसे सामान उठाकर ले जा सकता है। इसकी जांच की जा रही है।