रोड पर हाथ-पांव और मुंह बांधकर 12वीं की छात्रा को फेंक गया कोई

Published : Oct 01, 2019, 02:55 PM IST
रोड पर हाथ-पांव और मुंह बांधकर 12वीं की छात्रा को फेंक गया कोई

सार

मध्य प्रदेश के बड़वानी में 12th की एक छात्रा को बदमाश हाथ-पैर बांधकर बीच सड़क पर फेंक गए। लड़की 25 सितंबर से लापता थी। वो परीक्षा देने घर से निकली थी। घरवालों को आया था किसी शख्स का संदिग्ध कॉल।

बड़वानी. मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक चौंकाने वाला क्राइम सामने आया है। यहां राजपुर में पलसूद रोड पर नरावला फाटे के पास 25 सितंबर से लापता 12th की छात्रा बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। उसके हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए थे। गांववालों ने जब लड़की को यूं पड़े देखा, तो सनसनी फैल गई। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को फौरन राजपुर हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

राजपुर थाना प्रभारी अनिल बामनिया के अनुसार, पीड़िता 25 सितंबर को जुलवानिया से परीक्षा देने राजपुर के लिए निकली थी। हालांकि वो शाम तक घर नहीं लौटी, तब परिजनों ने उसके लापता होने की FIR दर्ज कराई थी। 

उधर, पीड़ता के पिता ने बताया कि रात को उसे किसी ने मोबाइल पर कॉल किया था। वो पूछ रहा था कि तुम्हारी लड़की नहीं मिल रही है। इसके बाद वो अभद्र बातें करने लगा।  पीड़िता के पिता का आरोप है कि उसने पुलिस को यह नंबर दिया था, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई। 
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी