लड़की ने 10 दिन पहले ऑनलाइन बुलाया मौत का सामान और खत्म कर दी पूरी कहानी...

राजधानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। हॉस्टल में रहने वाली 24 साल की एक लड़की ने ऑनलाइन आर्गन गैस सिलेंडर बुलाकर शनिवार रात गैस के पाइप को मुंह में डालकर सुसाइड कर ली।

भोपाल. राजधानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। जहां 24 साल की एक लड़की ने ऑनलाइन आर्गन गैस सिलेंडर बुलाकर शनिवार रात गैस के पाइप को मुंह में डालकर सुसाइड कर ली। मूलत: यह गैस वेल्डिंग और आयरन कटिंग के लिए उपयोग में लाई जाती है। मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

लड़की ने मजबूर होकर उठाया ये कदम
पुलिस के मुताबिक, लड़की का नाम प्रियाली है और वह असम की रहने वाली थी। मृतका भोपाल के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्टिटेक्ट (एसपीए) में आर्टिटेक्ट की फाइनल ईयर की छात्रा थी। वह इंस्टीट्यूट के गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। लड़की ने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा है, वह मानसिक रूप मे परेशान थी, उसकी सोचने समझने की ताकत खत्म हो गई है। मैं अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हो गई थी। इसलिए मजबूर होकर यह कदम उठा रही हूं। उसने शरीर के अंगों को डोनेट करने की इच्छा जताई है।  

Latest Videos

इलाज के दौरान लड़की ने तौड दिया दम
बताया जाता है कि मृतिका को शनिवार शाम 5 बजे तक अपनी सहेलियों के साथ घूमते देखा गया था। जब लड़की ने यह कदम उठाया तब उसकी सहेलियां मार्केट गई हुईं थी। बाजार से लौटने के बाद लड़कियों ने करीब 11 बजे देखा कि उसका कमरा अंदर से बंद है तो उन्होंने अवाज भी लगाई लेकिन किसी तरह से कोई हलचल नहीं हुई। वह भागते हुए हॉस्टल की वार्डन के पास गईं और फिर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो वो पलंग पर बेहोश हालत में पड़ी थी, उसे पास के अस्पताल में ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

10 दिन पहले कर ली थी सुसाइड की प्लानिंग
पुलिस के मुताबिक प्रियाली ने सुसाइड करने की प्लानिंग पहले से ही कर रखी थी। इसलिए उसने 23 अगस्त को ऑनलाइन आर्गन गैस सिलेंडर बुलाया था। वह बाजार से उसका नोजल और पाइप भी खरीदकर लाई थी। पुलिस को उसके कमरे से बिल भी मिले हैं। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है। बता दें कि आर्गन गैस का इस्तेमाल वेल्डिंग और आयरन कटिंग में इस्तेमाल किया जाता है। 

असम की रहने वाली थी प्रियाली
मृतका के पिता संतोष डे का असम में सिल्चर में व्यपार करते हैं। प्रियाली तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थी। मुंबई से उसका भाई आदित्य शव को विमान से लेकर सिल्चर (असम) के लिए रवाना हो गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी