
बुरहानपुर. यहां के नगर निगम आयुक्त दफ्तर में एक महिला ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला का रौद्र रूप देखकर कमिश्नर तक सकपका गए। महिला ने एक अफसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसे पीटने चप्पल उतार ली थी। महिला का आरोप था कि अफसर उसके काम के बदले शाम को घर पर बुला रहे थे। बताते हैं कि महिला की सास नगर निगम आयुक्त में काम करती है। वो सास की छुट्टी की एप्लिकेशन लेकर दफ्तर आई थी। आरोप है कि असिस्टेंट इंजीनियर ने उसके साथ बदतमीजी की। इस पर वो गुस्सा हो गई। महिला ने जब अफसर को मारने के लिए चप्पल उतारी, तो वो भागकर कमिश्नर बीडी भूमरकर के कमरे में चले गए। महिला वहां भी उनका पीछा करते हुए जा पहुंची।
महिला के तेवर देखकर इंजीनियर बाबू कमिश्नर के पीछे छुप गए। जब कमिश्नर ने महिला को समझाने की कोशिश की,तो वो उन पर भी भड़क उठी। वो कमिश्नर को भी उंगली दिखा-दिखाकर बोलती रही। कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने महिला को थाने जाकर शिकायत करने को बोला था। हालांकि इंजीनियर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।