
शिवपुरी. पार्वती नदी के किनारे रेत की अवैध खदान में 2 बच्चों समेत 4 लोग जिंदा दफन हो गए। 3 मजदूर घायल भी हैं। लोगों ने शव बाहर निकाले। हादसा सोमवार को शिवपुरी के ग्राम मारोरा खालसा में हुआ। हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। मजदूर रेत का अवैध खनन कर रहे थे। उनके साथ दो बच्चे भी खदान में खेल रहे थे। इसी दौरान खदान धंस गई। किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। मृतकों में निवास सिंह (18), सुदामा (18), कतला (12, नीतेश (8) शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।