पुल पर ऐसे लड़खड़ाया सरियों से भरा ट्रक कि 6 लोगों सहित नीचे जा गिरा

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में सोमवार देर रात सरियों से भरा एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरा। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक जैसे ही नीचे गिरा.. 6 लोग सरियों के नीचे दबकर रह गए। लाशें मंगलवार दोपहर बाद तक निकाली जा सकीं।

बैतूल, मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में चोपना थाना क्षेत्र में स्थित तवा पुल पर सोमवार देर रात सरियों से भरा एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरा। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें ट्रक ड्राइवर भी शामिल है। हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक जैसे ही नीचे गिरा.. 6 लोग सरियों के नीचे दबकर रह गए। लाशें मंगलवार दोपहर बाद तक क्रेनों से निकाली जा सकीं। मरने वाले वालों में सभी मजदूर घोड़ाडोंगरी के पीपरी गांव के रहने वाले थे।

रात  11 से 1 बजे की घटना..
चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि मुलताई का ट्रक भिलाई से सरिया भरकर हीरापुर आया था। इसमें करीब 30 टन माल भरा था। आधा माल हीरापुर में खाली किया गया। बाकी का 15 टन घोड़ाडोंगरी में खाली करना था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में संजू (40) पिता जंगलू, बबलू (35) पिता सोनू भलावी, दिलीप (28) पिता गजरू उइके, रिंकेश (27) पिता ब्रजलाल कवडे, लुग्गू (35) उर्फ मुन्ना पिता भोपा सलाम सभी निवासी पीपरी और चालक मनोहर साहू निवासी मासौद की मौत हो गई है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?