पुल पर ऐसे लड़खड़ाया सरियों से भरा ट्रक कि 6 लोगों सहित नीचे जा गिरा

Published : Nov 17, 2020, 05:40 PM IST
पुल पर ऐसे लड़खड़ाया सरियों से भरा ट्रक कि 6 लोगों सहित नीचे जा गिरा

सार

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में सोमवार देर रात सरियों से भरा एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरा। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक जैसे ही नीचे गिरा.. 6 लोग सरियों के नीचे दबकर रह गए। लाशें मंगलवार दोपहर बाद तक निकाली जा सकीं।

बैतूल, मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में चोपना थाना क्षेत्र में स्थित तवा पुल पर सोमवार देर रात सरियों से भरा एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरा। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें ट्रक ड्राइवर भी शामिल है। हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक जैसे ही नीचे गिरा.. 6 लोग सरियों के नीचे दबकर रह गए। लाशें मंगलवार दोपहर बाद तक क्रेनों से निकाली जा सकीं। मरने वाले वालों में सभी मजदूर घोड़ाडोंगरी के पीपरी गांव के रहने वाले थे।

रात  11 से 1 बजे की घटना..
चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि मुलताई का ट्रक भिलाई से सरिया भरकर हीरापुर आया था। इसमें करीब 30 टन माल भरा था। आधा माल हीरापुर में खाली किया गया। बाकी का 15 टन घोड़ाडोंगरी में खाली करना था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में संजू (40) पिता जंगलू, बबलू (35) पिता सोनू भलावी, दिलीप (28) पिता गजरू उइके, रिंकेश (27) पिता ब्रजलाल कवडे, लुग्गू (35) उर्फ मुन्ना पिता भोपा सलाम सभी निवासी पीपरी और चालक मनोहर साहू निवासी मासौद की मौत हो गई है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी