पुल पर ऐसे लड़खड़ाया सरियों से भरा ट्रक कि 6 लोगों सहित नीचे जा गिरा

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में सोमवार देर रात सरियों से भरा एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरा। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक जैसे ही नीचे गिरा.. 6 लोग सरियों के नीचे दबकर रह गए। लाशें मंगलवार दोपहर बाद तक निकाली जा सकीं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2020 12:10 PM IST

बैतूल, मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में चोपना थाना क्षेत्र में स्थित तवा पुल पर सोमवार देर रात सरियों से भरा एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरा। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें ट्रक ड्राइवर भी शामिल है। हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक जैसे ही नीचे गिरा.. 6 लोग सरियों के नीचे दबकर रह गए। लाशें मंगलवार दोपहर बाद तक क्रेनों से निकाली जा सकीं। मरने वाले वालों में सभी मजदूर घोड़ाडोंगरी के पीपरी गांव के रहने वाले थे।

रात  11 से 1 बजे की घटना..
चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि मुलताई का ट्रक भिलाई से सरिया भरकर हीरापुर आया था। इसमें करीब 30 टन माल भरा था। आधा माल हीरापुर में खाली किया गया। बाकी का 15 टन घोड़ाडोंगरी में खाली करना था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में संजू (40) पिता जंगलू, बबलू (35) पिता सोनू भलावी, दिलीप (28) पिता गजरू उइके, रिंकेश (27) पिता ब्रजलाल कवडे, लुग्गू (35) उर्फ मुन्ना पिता भोपा सलाम सभी निवासी पीपरी और चालक मनोहर साहू निवासी मासौद की मौत हो गई है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
'पकड़ा लेकिन मारा नहीं...' बहराइच एनकाउंटर पर मृतक की पत्नी का बड़ा सवाल । Bahraich News
करवाचौथ पर भद्रा का सायाः जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्र पूजन का समय । Karwa Chauth 2024
CM बनते ही नायब सिंह सैनी ने दे डाला अल्टीमेटम #Shorts
राहुल गांधी को मिले 2 प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो । Rahul Gandhi Video