8 साल के बच्चे ने भूख से तड़पकर दे दी जान, कई दिनों से परिवार को भी नहीं मिला है खाना

Published : Oct 02, 2019, 07:55 PM ISTUpdated : Oct 02, 2019, 07:56 PM IST
8 साल के बच्चे ने भूख से तड़पकर दे दी जान, कई दिनों से परिवार को भी नहीं मिला है खाना

सार

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक 8 साल के बच्चे ने भूख की वजह से तड़प-तड़पकर अपनी जान दे दी। वहीं परिवार के 5 लोगों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उन लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पीड़ितों की हालत देखकर डॉक्टरों का कहना है कि इनको देख ऐसा लग रहा है कि इन्होंने कई दिनों से खाना नहीं खाया है।

बड़वानी (मध्य प्रदेश). अक्सर हमने देखा और शायद ऐसा किया भी होगा। जब हम किसी रेस्टोंरेंट या शादी-पार्टी में जाते हों तो थाली में बचे हुए खाने को वहीं छोड़कर चलते बनते हैं। क्योंकि हमको उस समय ये भी नहीं पता होता है कि हमने जितना खाना फेंका है उससे किसी की जान बच सकती है। कहीं न कहीं लोग भूख से अपना दम तोड़ रहे होते हैं। ऐसा एक हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां एक बच्चे ने भूंख से तड़प-तड़पकर दम तौड़ दिया है।

भूख से बीमार हैं घर के पांच लोग
दरअसल ये मामला मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में बुधवार को सामने आया है। जहां एक 8 साल के बच्चे की भूख की वजह से मौत हो हुई है। वहीं परिवार के 5 लोगों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उन लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकरी जब इलाके के एसडीएम को लगी तो उन्होंने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। मामला सामने आने के बाद प्रदेश की सरकार और प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। SDM में अंशु जावला कहा- अगर मामले में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिस दिन काम मिल गया, उस दिन भर जाता था पेट
परिवार के रिश्तेदारों का कहना है कि बच्चे की हालात ज्यादा खराब हो गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति भी इतनी ठीक नहीं है कि वह रोज सभी लोग पेट भर के खाना खा सकें। जिस दिन उनको मजदूरी मिल जाती तो उस दिन उनके खाने का इंतजाम हो जाता था। लेकिन बारिश की वजह से जब काम नहीं मिला तो पूरा परिवार की भूख की वजह से बीमार हो गया। जहां 8 साल के बच्चे की मौत हो गई और परिवार के 5 सदस्यों का अभी इलाज चल रहा है।

परिवार ने कई दिनों से नहीं खाया खाना
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परिवार को राज्य और केंद्र सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। लेकिन गांव के लोग उनकी मदद करते  रहते थे। वहीं पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि इनको देखकर ऐसा लग रहा जहां इन लोगों ने कई दिनों से खाना नहीं खाया हो।
  

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी