
इंदौर, मध्य प्रदेश. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कई बार किसी के लिए समस्या बन जाते हैं। ऐसा ही इंदौर के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ। इनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ। इसमें वो 4 मंजिला इमारत से नीचे तालाब में छलांग लगाते दिखाई दे रहे हैं। शख्स को लगा था कि लोग उनके साहस को सराहेंगे, लेकिन वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उन्हें पाकिस्तानी बताकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। जब इसका पता शख्स को चला, तो वो भड़क उठा।
सोशल मीडिया पर ही खुद का परिचय दिया...
लोगों ने इस शख्स को कराची का बता दिया था। यह हैं भूरा भाई। ये खुद को पाकिस्तानी बताने से नाराज हैं। कुछ चैनलों तक ने उन्हें पाकिस्तानी चाचा बता दिया था। अब भूरा भाई ने अपना परिचय देते कहा कि उनका नाम गफूर अहमद खान उर्फ भूरा भाई है। वे इंदौर के सदर बाजार के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले सदर बाजार में पानी भर गया था। लोगों को बचाने वे भी वहां मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने पुल से छलांग लगाई थी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।