जब होश आया, तब पता चला कुछ गलत हुआ था

Published : Jul 25, 2019, 02:01 PM ISTUpdated : Jul 25, 2019, 02:56 PM IST
जब होश आया, तब पता चला कुछ गलत हुआ था

सार

11वीं में पढ़ती है छात्रा। लिफ्ट देने के बहाने की यह गलत हरकत। पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में। 

 सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक 16 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आई है। घटना गुरूवार की है। छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

 क्लोरोफॉर्म सुंघा कर किया बेहोश 

जानकारी देते हुए छात्रा ने बताया कि वह अपने स्कूल जा रही थी, जब तीन आदमियों ने उसे कार में लिफ्ट का ऑफर दिया। जितनी देर में वह कुछ समझ पाती, एक आदमी ने गाड़ी से उतर कर उसे क्लोरोफॉर्म सुंघा दिया और वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसके साथ गलत हरकत की गई। बाद में आरोपी उसे सड़क के किनारे छोड़ कर फरार हो गए। होश में आने पर, छात्रा किसी तरह अपने घर पहुंची और माता पिता को इस घटना की जानकारी दी । उसे जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों रघुनन्दन दास, दीपक और जीतू को हीरासत में ले लिया है। तीनों पर आईपीसी और पोक्सो के तहत किडनैपिंग और रेप के चार्ज लगे हैं।
  

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी