जब बच्चियां भूल गईं पहाड़ा, तो टीचर का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया, ये Video सोशल मीडिया पर वायरल है

यह वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से वायरल है। मामला मध्य प्रदेश के रतलाम के एक गांव के सरकारी स्कूल का है। यहां के एक टीचर पर 8-9 साल की दो छात्राओं को क्लास में बुरी तरह पीटने का इल्जाम है। टीचर को सस्पेंड किया जा चुका है, लेकिन मामला लगातार सुर्खियों में है।

भोपाल. यह वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार वायरल है। इसमें एक टीचर क्लास में 2 मासूम बच्चियों को गिनती भूलने पर खूब पीट डाला। मामला मध्य प्रदेश के रतलाम के एक गांव के सरकारी स्कूल का है। यहां के एक टीचर पर 8-9 साल की दो छात्राओं को क्लास में बुरी तरह पीटने का इल्जाम है। टीचर को सस्पेंड किया जा चुका है, लेकिन मामला लगातार सुर्खियों में है। टीचर एक-एक करके बच्चों से पहाड़ा पूछ रहा था। ये बच्चियां पहाड़ा ठीक से नहीं बोल पा रही थीं। टीचर का नाम जिनेन्द्र मोगरा बताया जाता है। हालांकि टीचर का तर्क है कि उसने ये सब सोच-समझकर या किसी बदले की भावना से नहीं किया।

Latest Videos

वीडियो वायरल होने के बाद टीचर सस्पेंड
यह वीडियो सरकारी गर्ल्स स्कूल का है। यह स्कूल रतलाम शहर के पास ही पिपलौदा विकासखंड के मामटखेड़ा गांव में है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टीचर बच्चों को पास बुलाता है और फिर उन्हें पहाड़ा सुनाने को कहता है। वह बोर्ड पर लिखे कुछ लेटर के बारे में भी पूछता है। लेकिन दो बच्चियां ठीक से उसे नहीं पढ़ पाती हैं। इससे टीचर गुस्से में आ जाता है। वो उन्हें चांटे मारने लगता है। घटना के बारे में SDM जावरा हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चियों को पढ़ाई के दौरान मारना-पीटना गलत है। इस तरह की घटनाएं स्वीकार नहीं होंगी। अगर बच्चे गलती करते हैं, तो उन्हें प्यार से समझाना चाहिए। पढ़ाने के सरल तरीके अपनाए जाने चाहिए। इस मामले के 2 वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो 57 और दूसरा 32 सेकेंड का है। पिपलोदा के BEO शक्ति सिंह परिहार और BRC विनोद शर्मा ने मामले की जांच करके रिपोर्ट सीनियर्स और SDM को भेज दी है। 

बच्चों के पैरेंट्स हुए नाराज
जब यह मामला वीडियो के जरिये बच्चियों के परिजनों तक पहुंचा, तो वे नाराज हो उठे। परिजनों के शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी(DEO) KC शर्मा ने टीचर को सस्पेंड कर दिया। उनके खिलाफ आफिसियल इन्क्वायरी की भी अनुशंसा कर दी। इधर, टीचर का यह रूप देखकर क्लास की बाकी बच्चियां भी सहमी हुई हैं। जब यह घटना हुई, उस समय क्लास में 15 छात्राएं थीं। पिटने वालीं छात्राएं महिमा और शिवांशी ने जांच टीम को बताया कि वे 35 के आगे की गिनती नहीं बोल पा रही थीं। 

(सोर्स: यह वीडियो सभी प्रमुख मीडिया हाउस ने शेयर किया है)

यह भी पढ़ें
बांग्लादेशियों में AIDS फैला रहे रोहिंग्या, पैसा कमाने के बस 2 ही काम-सेक्स और ड्रग्स, चौंकाने वाली रिपोर्ट
67 से अधिक क्रिमिनल्स ने तमंचे की नोंक पर 8 मॉडल्स के साथ किया Gang Rape, वीडियो भी शूट किया

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result