रजा मुराद को निगम ने 24 घंटे पहले भोपाल स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाया, मंत्री ने एक पल में हटाया

13 जनवरी को एक्टर रजा मुराद को भोपाल नगर निगम ने स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया था, जिसके बाद नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को पता चला तो उन्होंने नाराजगी जताई और निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी को इस आदेश निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2022 11:34 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म अभिनेता रजा मुराद को 24 घंटे में ही स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर के पद से हटा दिया। जब इस बात की जानकारी नगरीय निकाय विभाग के मंत्री भूपेंद्र सिंह को मिली तो उन्होंने ना सिर्फ नाराजगी जाहिर की, बल्कि मुराद को हटाने में एक पल की देरी नहीं लगाई और तत्काल प्रभाव से नया आदेश जारी करवा दिया। इसमें मुराद को स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर के पद से हटाने की जानकारी दी गई। चर्चा है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मुराद ने भोपाल के कांग्रेस विधायक के लिए प्रचार किया था। इसी वजह से उनको जिम्मेदारी से मुक्त किया गया। नए आदेश में ये भी कहा गया कि मुराद को भोपाल की पुख्ता जानकारी नहीं है, इसलिए हटाया है।

इधर, भोपाल नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर से हटाए जाने पर एक्टर रजा मुराद ने कहा कि मुझसे ज्यादा भोपाल को कौन जानता है। मेरी परनानी, मेरी नानी, मेरी मां, मेरी सारी बहनें, मैं... हम सब भोपाली हैं। मेरी बेटी भोपाल में बियाही है, जो संबंध मेरा भोपाल में है वह शायद बहुत ही कम लोगों का होगा। उन्होंने कहा कि मैंने भोपाल से हायर सेकेंडरी किया। भोपाल के रेडियो स्टेशन से करियर की शुरुआत की। मुझसे ज्यादा भोपाल की संस्कृति को कौन जान सकता है। यही मैं कह सकता हूं, उन्होंने एक बहुत अच्छा ब्रांड एंबेसडर खो दिया है। दुख मुझे इस बात का है।

Latest Videos

भोपाल की संस्कृति से परिचित व्यक्ति को ब्रांड एंबेसडर बनाएं: मंत्री
बता दें कि 13 जनवरी को एक्टर रजा मुराद को भोपाल नगर निगम ने स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया था, जिसके बाद नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को पता चला तो उन्होंने नाराजगी जताई और निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी को इस आदेश निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। सिंह का कहना था कि ऐसे व्यक्ति/संस्था को स्वच्छता एंबेसडर बनाया जाए, जो भोपाल की संस्कृति से परिचित हो या जिनका साफ-सफाई के क्षेत्र में योगदान हो। दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन की नई गाइडलाइन में हर शहर को अपने शहर से जुड़ी हस्ती को ब्रांड एंबेसडर बनाना है। गुरुवार को रजा मुराद ने भोपाल में सोनागिरी, पीर गेट, लखेरापुरा आदि क्षेत्रों में देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की थी। उन्होंने गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए आह्वान किया था।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव का ऑफर दिया था
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने रजा मुराद को टिकट देने का ऑफर दिया था। इस बात का खुलासा खुद रजा मुराद ने किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने बड़ी विनम्रता से इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।

CM शिवराज का ऐलान- MP में 12वीं तक के सरकारी-प्राइवेट स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे, मेले-रैलियां भी प्रतिबंधित

MP में हैवानों ने भाई के सामने किया बहन का रेप, पीड़िता ने शर्मिंदगी में मुंह भी नहीं दिखया और लगा ली फांसी

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट