पहले गुस्से में महावत को पैरों तले कुचला, अब सदमें में चला गया यह हाथी

Published : Oct 22, 2019, 02:10 PM ISTUpdated : Oct 22, 2019, 02:14 PM IST
पहले गुस्से में महावत को पैरों तले कुचला, अब सदमें में चला गया यह हाथी

सार

सुंदर नाम का यह हाथी इन दिनों बेहद उदास है। कभी यह इतने गुस्सेवाला था कि लोग पास तक आने से डरते थे। एक बार गुस्से में सुंदर ने अपने ही महावत को पैरों तले कुचल दिया। लेकिन उस घटना का सुंदर को मानों गहरा सदमा लगा है।  

उमरिया. इस हाथी का नाम सुंदर है। यह मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रहता है। कुछ समय पहले की बात है, जब सुंदर बेहद गुस्सैल था। लोग उसके पास तक जाने से डरते थे। सुंदर ने एक दिन अपने ही महावत को पैरों तले कुचल दिया। महावत की मौत के बाद अचानक सुंदर को न जाने क्या हुआ, वो गुमसुम हो गया। अपने झुंड से दूर रहने लगा। यहां तक की खाना-पीना तक ठीक से नहीं कर रहा। उसकी आंखों से जैसे पश्चाताप के आंसू झर रहे हैं।

झुंड से हुआ अलग..
सुंदर खितौली रेंज के कूम्ही कछार हाथी कैम्प का हिस्सा है। लेकिन अब वो अपने झुंड से दूर एकांत में रहना पसंद कर रहा है। वो हमेशा कहीं दूर देखता रहता है। घटना 3 अक्टूबर की है। रोज की तरह हाथियों को चारा-पानी दिया जा रहा था। अचानक सुंदर को गुस्सा आ गया। उसका महावत रवि उसे प्यार से सहलाने लगा। लेकिन सुंदर का गुस्सा कम नहीं हुआ। उसने रवि को कुचल दिया। घटना के बाद सुंदर जंगल में भाग गया। उस घटना के बाद से सुंदर गुमसुम-सा है। सुंदर के इस बर्ताव से वन विभाग के अफसर भी हैरान है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि सुंदर को सदमे से कैसे उबरा जाए। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी