इंजीनियर बोला-काम हो जाएगा, शाम को घर आना, यह सुनते ही लेडी ने पीटने उतार ली चप्पल

बुरहानपुर के नगर निगम आयुक्त दफ्तर में एक महिला का रौद्र रूप देखकर अच्छे-खासों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। महिला का आरोप था कि एक अफसर ने काम के एवज में उसे शाम को घर आने को बोला। बस फिर क्या था, महिला ने अफसर को पीटने चप्पल उतार दी। महिला ने कमिश्नर के सामने भी अफसर को खरी-खरी सुनाई।

बुरहानपुर. यहां के नगर निगम आयुक्त दफ्तर में एक  महिला ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला का रौद्र रूप देखकर कमिश्नर तक सकपका गए। महिला ने एक अफसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसे पीटने चप्पल उतार ली थी। महिला का आरोप था कि अफसर उसके काम के बदले शाम को घर पर बुला रहे थे। बताते हैं कि महिला की सास नगर निगम आयुक्त में काम करती है। वो सास की छुट्टी की एप्लिकेशन लेकर दफ्तर आई थी। आरोप है कि असिस्टेंट इंजीनियर ने उसके साथ बदतमीजी की। इस पर वो गुस्सा हो गई। महिला ने जब अफसर को मारने के लिए चप्पल उतारी, तो वो भागकर कमिश्नर बीडी भूमरकर के कमरे में चले गए। महिला वहां भी उनका पीछा करते हुए जा पहुंची।

महिला के तेवर देखकर इंजीनियर बाबू कमिश्नर के पीछे छुप गए। जब कमिश्नर ने महिला को समझाने की कोशिश की,तो वो उन पर भी भड़क उठी। वो कमिश्नर को भी उंगली दिखा-दिखाकर बोलती रही। कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने महिला को थाने जाकर शिकायत करने को बोला था। हालांकि इंजीनियर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?