Bhai Dooj मनाने पति के साथ जा रही थी पत्नी, रास्ते में दोनों की मौत..चमत्कार से यूं जिंदा बची 3 माह की बेटी

Published : Nov 06, 2021, 07:29 PM ISTUpdated : Nov 06, 2021, 07:34 PM IST
Bhai Dooj मनाने पति के साथ जा रही थी पत्नी, रास्ते में दोनों की मौत..चमत्कार से यूं जिंदा बची 3 माह की बेटी

सार

हादसा इतना भयानक था कि बाइक सड़क से कई फीट दूर जा फिकी। जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डेढ़ साल की बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। इसी बीच कुछ ऐसा चमत्कार हुआ कि तीन माह की बेटी को खरोंच तक नहीं आई।

भिंड (मध्य प्रदेश). भाई दूज भाई-बहन का त्यौहार है। कहीं बहनें इस दिन भाइयों के घर जाती हैं तो कहीं भाई बहनों से तिलक लगवाने के लिए जाते हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के भिंड से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां महिला अपने पति के साथ बाइक पर भाई दूज मनाने के लिए जा रही थी। लेकिन इसी बीच दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें दंपत्ति की मौत हो गई, वहीं बीच में बैठी डेढ़ साल की बेटी घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैरानी की बात यह है कि दंपत्ति की दूसरी तीन माह की बच्ची को खरोंच तक नहीं आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पलक झपकते ही पति-पत्नी की मौत
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट भिंड के पावई थाना क्षेत्र शनिवार दोपहर को हुआ। जहां पति जयसिंह अपनी पत्नी पुष्पा और डेढ़ साल की बेटी संध्या और तीन माह की दूसरी बेटी के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था। इसी सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उनको टक्कर मार दी। बाइक के सड़क पर गिरते ही पति-पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

चमत्करा से 3 माह की बेटी बची जिंदा
हादसा इतना भयानक था कि बाइक सड़क से कई फीट दूर जा फिकी। जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डेढ़ साल की बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। इसी बीच कुछ ऐसा चमत्कार हुआ कि तीन माह की बेटी को खरोंच तक नहीं आई। जिसने भी देखा वह देखते रह गए और यही कहा कि जाको राखे साईयां मार सके ना कोय।

डंपर का पहिया महिला के सिर से गुजरा
वहीं दूसरा हादसा बालाघाट जिले में हुआ। जहां भाई दूज पर एक दंपत्ति बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक डंपर ने दंपती को कुचल दिया। मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि डंपर पत्नी के सिर से डंपर का पहिया गुजर गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -Maharashtra: अहमदनगर Hospital में लगी भीषण आग, 11 कोरोना मरीजों की मौत..पूरी ICU जलकर खाक

यह भी पढ़ें-Bhai DooJ पर गुजरात में बड़ा हादसा: केमिकल फैक्ट्री टैंक में 5 मजदूरों की मौत..यूं खत्म हुईं जिंदगियां

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश