BJP दफ्तर में बेहोश होकर गिर पड़ीं सांसद साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर, अचानक हुई उनकी तबीयत खराब

Published : Jun 23, 2020, 11:42 AM ISTUpdated : Jun 23, 2020, 12:31 PM IST
BJP दफ्तर में बेहोश होकर गिर पड़ीं सांसद साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर, अचानक हुई उनकी तबीयत खराब

सार

जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त प्रज्ञा सिंह ठाकुर गिरीं उस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन चल रहा था। बताया जा रहा है कि ज्यादा देर तक खड़े रहने के कारण उन्हें चक्कर आ गए थे। फिलहाल कार्यकर्ता उनको कार्यक्रम स्थल से अस्पताल लेकर गए हैं।

भोपाल. मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने है, जहां भोपाल में बीजेपी सांसद साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबियत अचानक बिगड़ गई। वह बेहोश होकर गिर जमीन पर पड़ीं। किसी तरह लोगो ने उनको उठाकर कुर्सी पर बिठाया।  इस दौरान वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद थे

बीजेपी  कार्यालय में बेहोश हुईं प्रज्ञा ठाकुर
दरअसल, भोपाल के बीजेपी कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर आज कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर वहां पहुंची थीं, अचानक तबीयत बिगड़ गई और कार्यक्रम स्थल पर बेहोश होकर गिर गईं।

सीएम के संबोधन के दौरान गिरीं सांसद
जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त प्रज्ञा सिंह ठाकुर गिरीं उस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन चल रहा था। बताया जा रहा है कि ज्यादा देर तक खड़े रहने के कारण उन्हें चक्कर आ गए थे। फिलहाल कार्यकर्ता उनको कार्यक्रम स्थल से अस्पताल लेकर गए हैं।

गुमशुदगी के लग गए थे पोस्टर
बता दें कि पिछले दिनों जब प्रज्ञा ठाकुर सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आईं थी तो उनकी गुमशुदगी के शहर में पोस्टर भी लगाए गए थे। विपक्ष ने उनपर जमकर निशाना भी साधा था। बीते 31 मई को ही खबर आई थी कि उनकी तबीयत खराब है और वे एम्स में भर्ती हैं। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल