अजब चोर की गजब कहानी: मीडियापर्सन से हंसकर बोला यह चोर-तुम्हें कैमरा चलाने का शौक, तो मुझे चोरी का

Published : Sep 10, 2020, 05:41 PM ISTUpdated : Sep 10, 2020, 07:55 PM IST
अजब चोर की गजब कहानी: मीडियापर्सन से हंसकर बोला यह चोर-तुम्हें कैमरा चलाने का शौक, तो मुझे चोरी का

सार

कहते हैं कि पुलिस के डंडे के आगे अच्छे-खासे चोर-उचक्के-बदमाश कांपने लगते हैं। मुंह सूख जाता है, चेहरे की हवाइयां उड़ने लगती हैं। लेकिन यह चोर पुलिस के सामने भी मीडिया से ऐसे बात करता रहा, जैसे उसे खासतौर पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया हो। जब मीडियापर्सन ने उससे चोरी करने की वजह पूछी, तो हंसकर उसे अपना शौक बताया।

भोपाल, मध्य प्रदेश. इस चोर की बातें सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है। कहते हैं कि पुलिस के डंडे के आगे अच्छे-खासे चोर-उचक्के-बदमाश कांपने लगते हैं। मुंह सूख जाता है, चेहरे की हवाइयां उड़ने लगती हैं। लेकिन यह चोर पुलिस के सामने भी मीडिया से ऐसे बात करता रहा, जैसे उसे खासतौर पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया हो। जब मीडियापर्सन ने उससे चोरी करने की वजह पूछी, तो हंसकर उसे अपना शौक बताया। इस चोर और उसके साथियों को हबीबगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस चोर को घर में जो मिलता था, वो समेट ले जाता था।


30 से ज्यादा चोरियां...
इस चोर ने पहली चोरी 2009 में की थी। उसके बाद लगातार घरों को निशाना बनाता रहा। अब तक 30 से ज्यादा चोरियां करना कबूल किया है। यह चोर है टीटी नगर निवासी 50 वर्षीय बबलू उर्फ प्रकाश। इसके साथी राजेश भीलउर्फ अप्पू (20) निवासी सूखीसेवनिया और राजेश निवासी श्यामला हिल्स को गिरफ्तार किया है। इसमें से राजेश पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस गिरोह ने अकेले हबीबगंज इलाके में 5 चोरियां करना कबूल किया। इनके पास से करीब 4.50 लाख का सामान जब्त किया गया है।
 

 


मीडियापर्सन रह गए हैरान...
जब मीडिया ने बबलू से चोरी करने की वजह पूछी, तो वो बेशर्मी से हंसकर बोला-आपको कैमरा चलाने का शौक है और मुझे चोरियां करने का। आरोपी गरीबों के घर भी नहीं छोड़ते थे। हबीबगंज क्षेत्र में इन्होंने एक ऐसे मकान को निशाना बनाया था, जहां नकली जेवर मिले थे। आरोपी दिनभर रेकी करते थे। फिर जो घर सूना दिखता, उसमें रात को नशा करने के बाद घुस जाते थे। सबसे पहले वो जेवर जैसी महंगी चीजें ढूंढते थे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले