अजब चोर की गजब कहानी: मीडियापर्सन से हंसकर बोला यह चोर-तुम्हें कैमरा चलाने का शौक, तो मुझे चोरी का

कहते हैं कि पुलिस के डंडे के आगे अच्छे-खासे चोर-उचक्के-बदमाश कांपने लगते हैं। मुंह सूख जाता है, चेहरे की हवाइयां उड़ने लगती हैं। लेकिन यह चोर पुलिस के सामने भी मीडिया से ऐसे बात करता रहा, जैसे उसे खासतौर पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया हो। जब मीडियापर्सन ने उससे चोरी करने की वजह पूछी, तो हंसकर उसे अपना शौक बताया।

भोपाल, मध्य प्रदेश. इस चोर की बातें सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है। कहते हैं कि पुलिस के डंडे के आगे अच्छे-खासे चोर-उचक्के-बदमाश कांपने लगते हैं। मुंह सूख जाता है, चेहरे की हवाइयां उड़ने लगती हैं। लेकिन यह चोर पुलिस के सामने भी मीडिया से ऐसे बात करता रहा, जैसे उसे खासतौर पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया हो। जब मीडियापर्सन ने उससे चोरी करने की वजह पूछी, तो हंसकर उसे अपना शौक बताया। इस चोर और उसके साथियों को हबीबगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस चोर को घर में जो मिलता था, वो समेट ले जाता था।


30 से ज्यादा चोरियां...
इस चोर ने पहली चोरी 2009 में की थी। उसके बाद लगातार घरों को निशाना बनाता रहा। अब तक 30 से ज्यादा चोरियां करना कबूल किया है। यह चोर है टीटी नगर निवासी 50 वर्षीय बबलू उर्फ प्रकाश। इसके साथी राजेश भीलउर्फ अप्पू (20) निवासी सूखीसेवनिया और राजेश निवासी श्यामला हिल्स को गिरफ्तार किया है। इसमें से राजेश पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस गिरोह ने अकेले हबीबगंज इलाके में 5 चोरियां करना कबूल किया। इनके पास से करीब 4.50 लाख का सामान जब्त किया गया है।
 

Latest Videos

 


मीडियापर्सन रह गए हैरान...
जब मीडिया ने बबलू से चोरी करने की वजह पूछी, तो वो बेशर्मी से हंसकर बोला-आपको कैमरा चलाने का शौक है और मुझे चोरियां करने का। आरोपी गरीबों के घर भी नहीं छोड़ते थे। हबीबगंज क्षेत्र में इन्होंने एक ऐसे मकान को निशाना बनाया था, जहां नकली जेवर मिले थे। आरोपी दिनभर रेकी करते थे। फिर जो घर सूना दिखता, उसमें रात को नशा करने के बाद घुस जाते थे। सबसे पहले वो जेवर जैसी महंगी चीजें ढूंढते थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य