खौफनाक सजाः छोटी सी गलती की मासूम को होम ट्यूशन teacher ने दी ऐसी पनिशमेंट, जिंदगी भर रहेगी याद

Published : Dec 29, 2022, 02:43 PM ISTUpdated : Dec 29, 2022, 03:16 PM IST
खौफनाक सजाः छोटी सी गलती की मासूम को होम ट्यूशन teacher ने  दी ऐसी पनिशमेंट, जिंदगी भर रहेगी याद

सार

मध्यप्रदेश के भोपाल शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक होम ट्यूशन टीचर ने मासूम की छोटी सी गलती की इतनी खौफनाक सजा दे दी कि उसे हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ गया। मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक को अरेस्ट कर लिया गया है।

भोपाल (bhopal). मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक टीचर ने छोटी से गलती के लिए मासूम छात्र को ऐसी भयानक सजा दी की घरवालों को उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के बाद बच्ची के मन में इतना खौफ था कि इलाज के दौरान वह सिसकती और कांपती रही। बच्ची अभी भी डरी सहमी हुई है। मामला भोपाल के हबीबगंज इलाके का है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया है।

ये है पूरी घटना
दरअसल, हबीबगंज के अरेरा कॉलोनी में बच्ची अपने मामा के पास रहकर पढ़ाई करती थी। मामा प्राइवेट जॉब करते हैं, इसलिए उन्होंने बच्ची के लिए एक होम ट्यूटर लगाया हुआ था। होट ट्यूटर लगाने का मकसद यह था कि बच्ची का किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन हो जाए। एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराने के लिए बच्ची के मामा ने ट्यूटर लगाया था। टीचर प्रयाग विश्वकर्मा उनके ही मोहल्ले का रहने वाला था। वह रोज घर आकर बच्ची को पढ़ाा था। 27 दिसंबर को वह बच्ची को इंग्लिश पढ़ा रहा था। उसने मासूम से पैरेट की स्पेलिंग पूछी। वह जवाब ना दे सकी। टीचर ने 2-3 बार पूछा लेकिन वह सही आंसर नहीं दे पाई।

स्पेलिंग नहीं बता पाने की खौफनाक सजा
सही स्पेलिंग ना बता पाने के कारण होम ट्यूटर भड़क गया और उसने बच्ची का हाथ पकड़ कर मरोड़ दिया। शिक्षक ने इतनी जोर से हाथ मोड़ा की वह फ्रेक्चर हो गया। उसने बच्ची को पीटा भी। बच्ची की रोने की आवाज सुन घरवाले पहुंचे तो वहां का नजारा देख सन्न हो गए। परिवार वालों ने शिक्षक को खरी खोटी सुनाने लगे तो वह भी बदतमीजी करने लगा। परिवारवाले बच्ची को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हाथ में फ्रेक्चर बताया। इलाज के दौरान बच्ची के हाथ और चेहरे पर भी चोट के निशान मिले हैं।

परिवार ने की शिक्षक की शिकायत
फूल सी बच्ची की ऐसी हालत देख बच्ची के मामा ने हबीबगंज थाने में निरीक्षक मनीष राज सिंह भदौरिया के पास आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी होम ट्यूटर को अरेस्ट कर लिया। हालांकि उसे जमानत मिल गई। पुलिस ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ पहले भी बच्चों को पीटने की बाते सामने आई थी लेकिन कोई भी केस इतना सीरियस नहीं था। होम ट्यूटर खुद भी कॉलेज जाता है। उसका भविष्य ना बिगड़े इसलिए पुलिस ने उसे समझाइस भी दी है।

यह भी पढ़े- जम्मू कश्मीर में तिलक लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा को टीचर ने पीटा, डिप्टी कमिश्नर ने दी यह सजा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर