BJP सांसद की खुलेआम धमकी, अगर वो आए तो पहले हाथ तोड़ेंगे, फिर गला दबाकर मार डालेंगे...

एमपी से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने रीवा में आयोजित पार्टी के किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान यह बयान दिया है। उन्होंने, किसानों की कर्ज वसूली को लेकर कहा- कोई अफसर, पुलिस और कांग्रेस का कोई भी नेता किसानों के पास वसूली करने आया तो हम उसका पहले हाथ तोड़ेंगे। फिर उसका गला दबाकर मार डालेगें।

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 5:57 AM IST / Updated: Nov 05 2019, 11:50 AM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश के बीजेपी-कांग्रेस नेता किसानों की कर्ज माफी के मद्दे को लेकर आए-दिन विवादित बयान के चलते चर्चा में  हैं। ऐसा ही एक विवादास्पद बयान दिया है एमपी से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने, उन्होने कर्ज वसूली को लेकर कहा- कोई अफसर, पुलिस और कांग्रेस का कोई भी किसानों के पास वसूली करने आया तो हम उसका पहले हाथ तोड़ेगें। फिर उसका गला दबाकर मार डालेगें।

एक रैली में दिया यह विवादास्पद बयान 
दरअसल, सांसद जनार्दन मिश्रा ने यह विवादित बयान सोमवार को रीवा में आयोजित पार्टी के किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान दिया। उन्होंने कहा-भाजापा के सभी कार्यकर्ता मध्य प्रदेश के किसानों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। समय आने पर कुछ भी कर सकते हैं। 

दो बार से लोकसभा सांसद हैं मिश्रा
बता दें की  63 वर्षीय जनार्दन मिश्रा  मध्य प्रदेश के रीवा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। वह यहां से दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने पहली बार 2014 में चुनाव लड़ा था और दूसरी बार इसी साल 2019 में। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार सिर्फ विभाजन और विनाश की राजनीति कर रही है।

IAS अफसर को दे चुके हैं जान से मारने की धमकी
 जनार्दन मिश्रा ने पहली बार किसी को इस तरह की खुलेआम धमकी नहीं दी है, वह इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं। बता दें की इसी साल सितंबर महीने में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे उन्होंने रीवा के निगम आयुक्त, आईएएस अफसर सभाजीत यादव को जिंदा गाड़ने की धमकी दी थी। उन्होंने एक बैठक के दौरान सभा में मैजूद लोगों से कहा था, आप अपने हथियार नुकीले कर रख लो कभी भी इनका काम आ सकता है।

Share this article
click me!